बीती शाम धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में ज़्यादातर स्टार किड्स ने परफॉर्म किया और सभी स्टार पैरेंट्स अपने बच्चों को मोटीवेट करने भी पहुंचे, लेकिन सबका ध्यान सबसे ज़्यादा खींचा ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने, क्योंकि पहली बार उनका माथा नज़र आया.
आराध्या अक्सर अपनी मॉम के साथ इवेंट्स ने स्पॉट होती हैं लेकिन फैन्स अक्सर ऐश को बेटी के हेयरस्टाइल को लेकर ट्रोल करते हैं क्योंकि आराध्या हमेशा एक ही हेयरस्टाइल में दिखती हैं जिसमें उनके आगे के बालों के फ्लिक्स उनका पूरा माथा और यहां तक कि आधी आंखें भी ढंक देते हैं. फैन्स ऐश को सलाह देते थे कि अब बेटी बड़ी हो चुकी उसका हेयरस्टाइल तो बदलो. उसका पूरा फेस और माथा तो आजतक हमने नहीं देखा.
स्कूल फंक्शन में आराध्या का बदला हेयरस्टाइल फैन्स ने देखा और इतना ही नहीं उन्होंने स्कूल में जो परफॉरमेंस दी उसको लेकर भी सभी उनकी वाहवाही कर रहे हैं. परफॉर्म करती बेटी को मां ऐश्वर्या ने अपने मोबाइल कैमरे में क़ैद किया और आराध्या के परफॉरमेंस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C04YDkNv2AP/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
आराध्या इंगलिश प्ले में एक्ट करती दिखीं और उनकी बॉडी लैंग्वेज, फेशियल एक्सप्रेशंस और कॉन्फिडेंस ने सबका दिल जीत लिया. आराध्या को इस तरह परफॉर्म करते देख फैन्स ने कहा कि ये सुहाना खान और अनन्या पांडे से लाख गुना बेहतर है.
लोग उनके बदले हेयरस्टाइल को देख कर भी ख़ुश हैं और कमेंट कर रहे हैं कि इसका तो माथा भी प्यारा है. आराध्या इस न्यू लुक में बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही थीं. फैन्स उनकी मां ऐश्वर्या से उनकी ब्यूटी की तुलना करने लगे और उनको फ्यूचर की दमदार एक्ट्रेस और स्टार भी बताने लगे.