Close

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों से अनजान है बेटी आराध्या बच्चन, जूनियर बच्चन बोले- बेटी के पास फोन नहीं है (Aaradhya Bachchan Unaware Of Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Divorce Rumours, No Phone For Her)

काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की अफवाहें (Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Divorce Rumours) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, आखिरकार अभिषेक बच्चन ने अपने तलाक की अफवाहों पर अपन रिएक्शन दिया है. जूनियर बच्चन (Junior Bachchan) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि लोग उनके बारे में कुछ न कुछ मनगढ़ंत कहानियां बोलते रहते हैं. लेकिन आजतक उनकी बेटी आराध्या (Daughter Aaradhya) को इन अफवाहों के बारे में नहीं मालूम हैं.

पीपिंग मून को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान जूनियर बी ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी बेटी आराध्या बच्चन को तो पता भी नहीं कि सोशल मीडिया पर उसके पैरेंट्स को लेकर क्या गॉसिप चल रही है.

अभिषेक ने कहा - मुझे उम्मीद है कि हमारी बेटी आराध्या को इन बातों के बारे में पता ही नहीं होगा. वो बहुत समझदार और अच्छी बच्ची है. उनकी मां ने बहुत ही नाजों से पाला है और बहुत अच्छी परवरिश दी है. मुझे नहीं लगता कि ऐसी चीजें या उसके लिए कोई मायने रखती हैं. बेटी के पास अभी फोन भी नहीं है. वह सिर्फ 14 साल की हैं. अगर उसके दोस्तों को उससे बात करनी होती है तो उन्हें अपनी मां के फोन पर ही कॉल करना पड़ता है. हमने यह नियम बहुत पहले ही तय कर लिया था.

अभिषेक ने ये भी कहा - आराध्या इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन अपने काम के लिये. उसे अपने पैरेंट्स के बारे में फैली अफवाहों में कोई दिलचस्पी नहीं है. अभिषेक बच्चन से पहले ऐश्वर्या राय ने भी ये क्लियर कहा था कि आराध्या सोशल मीडिया पर नहीं हैं. ऐश्वर्या ने ये बात रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान कही थी.

बेटी के बारे में बात करते हुए अभिषेक बोले - आराध्या को गॉसिप्स का शौक नहीं है. उन्हें अपने होमवर्क में दिलचस्पी है. उन्हें स्कूल जाना बहुत पसंद है. मुझे नहीं लगता कि वह गूगल पर हमारा नाम भी सर्च करती होंगी. वह इतनी समझदार हैं कि किसी की बात पर विश्वास नहीं करेंगी.

उनकी मां ने उन्हें बहुत ही अच्छे से पाला पोसा है. जैसे मेरे पैरेंट्स ने मुझे पाला है. हम अपनी फैमिली के साथ बहुत ईमानदार हैं. आजतक ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी को किसी पर सवाल उठाने का मौका मिले.

Share this article