टीवी की बोल्ड एक्ट्रेसेस की बात हो और त्रिधा चौधरी का नाम ना लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता. त्रिधा चौधरी (Aashram Actress Tridha Choudhary) जितनी ज्यादा खूबसूरत हैं उतनी ही ज्यादा हॉट भी हैं. वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) में बाबा यानी बॉबी देओल (Bobby Deol) संग हॉट सीन देकर लोगों के होश उड़ा देने वाली बबिता जी यानी त्रिधा चौधरी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. त्रिधा जल्दी ही शादी के बंधन (Tridha Choudhary marriage) में बंधनेवाली हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया है.
बाबा की बबिता जी यानी त्रिधा चौधरी को प्यार हो गया है और ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कबूली है. साथ ही बताया है कि वो बॉयफ्रेंड संग जल्दी ही शादी के बंधन में बंध रही (Tridha Choudhary to tie the Knot) हैं. शादी से जुड़ी डिटेल्स भी उन्होंने शेयर की.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में त्रिधा ने कहा, "हम दोनों एक साथ बेहद खुश हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल हम दोनों की शादी करने की प्लानिंग है." एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड की पहचान तो रिवील नहीं की, लेकिन इतना जरूर बताया कि वो फिल्म इंडस्ट्री से हैं.
त्रिधा ने कहा, " हम दोनों ही बेहद प्राइवेट पर्सन हैं और पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना चाहते हैं, इसलिए मैं ज्यादा कुछ शेयर नहीं कर सकती. बस इतना कहना चाहती हूं कि हम दोनों फिलहाल हैप्पी प्लेस में हैं और शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. हम गुरुद्वारे में सिंपल सी वेडिंग प्लान कर रहे हैं."
29 साल की त्रिधा चौधरी कोलकाता की हैं और एक्टिंग की चाह उन्हें मुंबई खींच लाई थी. वो दूल्हा वांटेड और बंदिश बैंडिटस में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन वेबसीरीज 'आश्रम', 'आश्रम 2' और 'आश्रम 3' में बॉबी देओल के साथ नजर आने के बाद त्रिधा चौधरी रातोंरात स्टार बन गईं. त्रिधा ने इस वेबसीरीज में बबिता का रोल अदा किया था जो कि काफी बोल्ड था. उन्होंने इस वेब सीरीज में बॉबी देओल के साथ काफी इंटिमेट सीन भी दिए थे.