टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने अपनी शादी की छठी सालगिरह के अवसर पर वाइफ रुबीना दिलैक को सोशल मीडिया पर विश किया. शादी की सालगिरह विश करते हुए अभिनव ने अपनी शादी के खूबसूरत पलों को शेयर करते हुए साथ में दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है.
अभिनव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है - सबसे स्ट्रॉन्ग विमेन, लविंग वाइफ और केयरिंग मदर@rubinadilaik को शादी की सालगिरह मुबारक हो. साथ में एक्टर ने रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए है. इन पुरानी फोटो को याद करो, जिसमें हम साथ हैं?
एक्टर की शेयर की गई तस्वीरों को फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.
इस से पहले भी रुबीना ने हसबेंड अभिनव शुक्ला और अपनी जुड़वां बेटियां की फोटो शेयर की थी. जिसमें दोनों अपनी बेटियों को सीने से लगाए हुए हैं.