दरअसल, अभिषेक ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें ब्रोकोली बिल्कुल भी पसंद नहीं है, फिर क्या था उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने अपने हाथों से ब्रोकोली की डिश बनाकर उनके सामने परोस दी. अपने सामने ब्रोकोली की डिश को देखकर अभिषेक ख़ासा नाराज़ हो गए और उन्होंने अपनी नाराज़गी ट्विटर पर ज़ाहिर की.
https://twitter.com/juniorbachchan/status/1000990977207582720
उन्होंने ट्विट करते हुए ऐश्वर्या के हाथों से बनाए खाने की फोटो शेयर की और लिखा- 'लगता है मिसेज ने मेरी लास्ट पोस्ट पढ़ ली'. हालांकि अभिषेक के इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने उन्हें सलाह दी कि पत्नी जो भी खाने को दे रही है उसे ही खाकर खुश रहें.
https://twitter.com/juniorbachchan/status/1001015802546434048
यह भी पढ़ें: जानिए फिल्मों में आने से पहले क्या करते थे बॉलीवुड के ये 10 सितारे
Link Copied
