बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर के जुड़वां बच्चे यश और रूही 7 फरवरी, रविवार को 4 साल के हो गए है. उनके जन्मदिन के अवसर को खास बनाने के लिए रविवार को करन जौहर ने यश और रूही के लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की. करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान, नेहा धूपिया और अंगद बेदी अपनी बेटी के साथ मेहर, तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ यश-रूही की बर्थडे पार्टी में पहुचें थे. इनके अलावा और बहुत सारे सेलेब्स अपने- किड्स के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. आइए देखते हैं यश- रूही के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें-
इस खास दिन को करण जौहर ने बड़े ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया.करण ने दोनों बच्चों के लिए ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे और उनके बच्चे भी शामिल हुए.
करन जौहर ने जल्द ही मम्मी बनने वाली करीना कपूर और अपनी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर के साथ फोटो क्लिक किया। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "पॉप !!! और पॉप के लिए तैयार हैं !!!
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने यश और रूही के बर्थडे पार्टी के दौरान ही अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर की.
नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें बर्थडे पार्टी के होस्ट करन जौहर और गेस्ट नेहा साथ दिखाई दे रहे हैं .
नेहा ने करीना के साथ वाली एक और सेल्फी फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है. फोटो पोस्ट करते हुए नेहा ने कैप्शन लिखा- "सनशाइन गर्ल"
नेहा की एक अन्य फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में नेहा के पीछे पति अंगद बेदी भी नज़र आ रहे हैं.
बर्थडे पार्टी की इस तस्वीर में करीना कपूर के अलावा मनीष मल्होत्रा, नताशा पूनावाला और निताशा नंदा भी शामिल हुए.
बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने बर्थडे बैश की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
बर्थडे बैश की इस तस्वीर में करीना और निताशा नंदा साथ-साथ दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म मेकर करण जौहर के बच्चों यश और रूही के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचने वाले पहले मेहमानों में एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनका बेटा तैमूर अली खान थे.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान भी अपनी मम्मी गौरी खान के साथ यश और रूही के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे थे.
रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा के साथ यश और रूही के बर्थडे पार्टी में पहुंची.
करन जोहर के क्लोज़ फ्रेंड और फेमस कॉस्ट्युम डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी ट्विंस यश और रूही के बर्थडे बैश में पहुंचे थे.
टीवी और फिल्म प्रोडूयसर एकता कपूर भी बर्थडे पार्टी में दिखाई दीं.
यश और रूही की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नताशा पूना वाला और बेटे ने भी अपनी गाड़ी को रोककर फोटोग्राफर को पोज़ दिए.
तुषार कपूर को बेटे लक्ष्य के साथ पार्टी में शामिल होने के जाते हुए दिखाई दिए.