Close

तैमूर, अबराम, आदिरा, मेहर सहित अन्य स्टार किड्स शामिल हुए यश और रूही के बर्थडे पार्टी में, देखें पार्टी की तस्वीरें (Abram, Taimur, Aadira, Mehar And Other Star Kids Arrived At Yash-Roohi’s Birthday Bash, See Photos)

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर के जुड़वां बच्चे यश और रूही 7 फरवरी, रविवार को 4 साल के हो गए है. उनके जन्मदिन के अवसर को खास बनाने के लिए रविवार को करन जौहर ने यश और रूही के लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की. करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान, नेहा धूपिया और अंगद बेदी अपनी बेटी के साथ मेहर, तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ यश-रूही की बर्थडे  पार्टी में पहुचें थे. इनके अलावा और बहुत सारे सेलेब्स अपने- किड्स के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. आइए देखते हैं यश- रूही के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें-

इस खास दिन को करण जौहर ने बड़े ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया.करण ने दोनों बच्चों के लिए ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे और उनके बच्चे भी शामिल हुए.

Yash-Roohi's Birthday Bash

करन जौहर ने जल्द ही मम्मी बनने वाली करीना कपूर और अपनी बेस्ट  फ्रेंड करीना कपूर के साथ फोटो क्लिक किया। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "पॉप !!! और पॉप के लिए तैयार हैं !!!

Yash-Roohi's Birthday Bash

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने यश और रूही के बर्थडे पार्टी के दौरान  ही अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर की.

Yash-Roohi's Birthday Bash

नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें बर्थडे पार्टी के होस्ट करन जौहर और गेस्ट  नेहा साथ दिखाई दे रहे हैं  .

Yash-Roohi's Birthday Bash

नेहा ने करीना के साथ वाली एक और सेल्फी फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है. फोटो पोस्ट करते हुए नेहा ने  कैप्शन लिखा- "सनशाइन गर्ल"

Yash-Roohi's Birthday Bash

नेहा की एक अन्य फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में  नेहा के पीछे पति अंगद बेदी भी नज़र आ रहे हैं.

Yash-Roohi's Birthday Bash

बर्थडे पार्टी की इस तस्वीर में करीना कपूर के अलावा मनीष मल्होत्रा, नताशा पूनावाला और निताशा नंदा भी शामिल हुए.

Yash-Roohi's Birthday Bash

बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने बर्थडे बैश की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

Yash-Roohi's Birthday Bash

बर्थडे बैश की इस तस्वीर में  करीना और निताशा नंदा साथ-साथ दिखाई दे रहे हैं.

Yash-Roohi's Birthday Bash

फिल्म मेकर करण जौहर के बच्चों यश और रूही के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचने वाले पहले मेहमानों में एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनका बेटा तैमूर अली खान थे.

Yash-Roohi's Birthday Bash
Yash-Roohi's Birthday Bash

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान भी अपनी मम्मी गौरी खान के साथ यश और रूही के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे थे.

Yash-Roohi's Birthday Bash

रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा के साथ यश और रूही के बर्थडे पार्टी में पहुंची.

Yash-Roohi's Birthday Bash

करन जोहर के क्लोज़ फ्रेंड और फेमस कॉस्ट्युम डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी ट्विंस यश और रूही के बर्थडे बैश में पहुंचे थे.

Yash-Roohi's Birthday Bash

टीवी और फिल्म प्रोडूयसर एकता कपूर भी बर्थडे पार्टी में दिखाई दीं.

Yash-Roohi's Birthday Bash

यश और रूही की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नताशा पूना वाला और बेटे ने भी अपनी गाड़ी को रोककर फोटोग्राफर को पोज़ दिए.

Yash-Roohi's Birthday Bash

तुषार कपूर को बेटे लक्ष्य के साथ पार्टी में शामिल होने के जाते हुए दिखाई दिए.

और भी पढ़ें: आलिया भट्ट की मालदीव्स वेकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर लगा रही हैं आग, एक्ट्रेस ने शेयर की गर्ल गैंग के साथ बिकिनीवाली तस्वीरें (Alia Bhatt’s Maldives Pics Set Internet On Fire, Actress Shares Bikini Photos With Girl Gang)

Share this article