बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत खराब हो गई है, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनोज बाजपेयी को छोड़कर उनका पूरा परिवार इस वक्त दिल्ली में है. हालांकि मनोज बाजपेयी को जब अपने पिता राधाकांत बाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में पता चला तो वो फौरन केरल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बता दें कि केरल में मनोज बाजपेयी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन वो दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली अस्पताल में भर्ती राधाकांत बाजपेयी की हालत काफी गंभीर है. ऐसे में इस नाजुक हालात में अपने पिता को देखने और परिवार के हौसले को बनाए रखने के लिए मनोज बाजपेयी दिल्ली के लिए निकल पड़े. जैसे ही इसकी भनक उनके फैन्स को लगी, तमाम फैन्स अपने चहीते एक्टर के पिता की सलामती और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने लगे. यह भी पढ़ें: तो इस मजबूरी में अमिताभ बच्चन ने किया था पान मसाला का विज्ञापन, खुद बताई वजह (So In This Compulsion, Amitabh Bachchan Did The Advertisement Of Pan Masala, The Reason Given Himself)
Actor #ManojBajpayee's father is hospitalised in delhi hospital. condition is quite critical... And After hearing the news Manoj has rushed to Delhi from keral where he was shooting for his next project, to see his father and be with his family.... pic.twitter.com/DhuPo1Qn4V
— karnamit (@amitkarn99) September 17, 2021
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले इसी साल जून महीने में मनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. पिता की खराब तबीयत की खबर सुनने के बाद मनोज ने अपने परिवार से मिलने के लिए गांव बेतिया जाने का फैसला किया था, लेकिन बताया जाता है कि एयरपोर्ट जाने में उन्हें इतनी देर हो गई कि फ्लाइट ही मिस हो गई. फ्लाइट मिस होने के बाद उन्होंने कार से अपने गांव जाने का फैसला किया था.
बताया जाता है कि मनोज बाजपेयी बचपन से ही अपने पिता के दुलारे रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा था कि उनके पिता ने उन्हें कभी किसी काम के लिए मना नहीं किया और हमेशा उनका साथ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि उनके माता-पिता ने उन्हें और उनकी बहनों को पढ़ाने के लिए काफी संघर्ष किया है. फारुख शेख के शो 'जीना इसी का नाम' में मनोज के साथ उनके पिता भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा था कि मेरे बेटे ने मेरे नाम को गौरवान्वित किया है. यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए हुआ बंद, जानें आख़िरी ट्वीट में क्या लिखा गया, निराश फैंस बोले- उनकी यादों को यहां ज़िंदा रहने देते तो बेहतर होता! (Dilip Kumar’s Twitter Account To Be Closed With Consent Of Saira Banu, Says Family Friend, Fans Disappointed)
गौरतलब है कि आखिरी बार मनोज बाजपेयी को हाल ही में रिलीज़ हुई 'सीरीज़ द फैमिली मैन 2' में देखा गया था. इस सीरीज़ में एक्टर का दमदार अंदाज़ देखने को मिला था और दर्शकों ने उनके किरदार को काफी पसंद भी किया था. इसके अलावा एक्टर को बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में भी देखा जा चुका है, जिनमें उन्होंने अपनी दमदार भूमिका से दर्शकों के दिलों की जीता है. फिलहाल एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिज़ी चल रहे हैं.