Close

मनसुख मैं ही था- प्रेमानंद महाराज से मिले राजपाल यादव, अपनी बातों से खूब हंसाया महाराज जी और लिया आशीर्वाद (Actor Rajpal Yadav Met Premanand Maharaj Took Blessings)

बॉलीवुड के मोस्ट कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव (Comedy Actor Rajpal Yadav) हाल ही में लोकप्रिय संत महात्मा प्रेमानंद महाराज जी (Saint Premanand Maharaj) से मिलने के लिए उनके वृंदावन स्थित आश्रम में पहुंचे. वहां पहुंच कर एक्टर ने न सिर्फ प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद लिया, अपनी प्यारी प्यारी बातों से उन्हें खूब हंसाया.

अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज - अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, रैप सिंगर बादशाह, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा आदि लोग संत महात्मा प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके वृंदावन स्थित आश्रम में जाते हैं. अब इस लिस्ट फिल्म भूल भुलैया फेम एक्टर राजपाल यादव का नाम भी जुड़ गया है.

अपनी शानदार कॉमेडी से ऑडियंस का दिल जीतने वाले राजपाल यादव का प्रेमानंद महाराज जी से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके फैंस राजपाल यादव की मजाकिया अंदाज में कही मासूमनियत से भरी बातें सुनकर प्रेमानंद महाराज खिलखिला कर जोर जोर से हंसने लगते हैं.

इस वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज एक्टर राजपाल यादव से पूछते हैं- आप कौन? तो राजपाल मुस्कुराकर कहते हैं - आज ठीक हूं महाराज जी… बहुत कुछ कहने का मन है, पर समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं.

अपने कॉमिक स्टाइल में राजपाल कहते हैं- मेरे अंदर एक पागलपन है… एक गलतफहमी कि द्वापर युग सच में था, कृष्णजी थे, गोपाल थे और मुझे लगता है मैं ‘मंसुखा’ था. इतना सुनते ही प्रेमानंदजी महाराज जोर से हंस पड़ने लगते हैं. और आसपास के लोग भी खिलखिला उठते हैं.

राजपाल प्रेमानंदजी से कहते हैं - मैं इस पागलपन को बनाए रखना चाहता हूं. महाराजजी बड़े लाड से कहते हैं - तुम पूरे भारत को हंसाते हो, मनोरंजन करते हो… इसे जरूर बनाए रखना. एक्टर ने ये भी कहा कि भीतर ही भीतर वे खुद को ‘मंसुख’ कहते हैं और उनकी बस एक ही इच्छा है कि कोई दुखी न हो. मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी ने राजपाल यादव ने उन्हें राधा नाम जप करने की सलाह दी

Share this article