Close

मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, अनुपम खेर ने ट्विटर पर दी जानकारी (Actor Satish Kaushik Passes Away at 67, Anupam Kher confirmed the news on Twitter)

मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन (Satish Kaushik Passes Away) हो गया है. उनके निधन की ये दुःखद न्यूज़ उनके करीबी फ्रेंड औऱ एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट करके दी. सतीश कौशिक ने 67 साल की उम्र में गुरुवार तड़के इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अनुपम खेर ने उनके निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि सतीश के जाने के बाद ज़िंदगी अब पहले जैसी नहीं रहेगी.

अनुपम ने अपने ट्विटर हैंडल पर सतीश कौशिक के साथ एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है. लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था." उन्होंने आगे लिखा, 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम. सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी! ओम् शांति."

सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. सतीश किसी से मिलने‌ के लिए गुड़गांव में किसी के फार्महाउस गये हुए थे. फार्महाउस से लौटते वक्त कार में ही उन्हें हार्टअटैक आया जिसके बाद उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल सतीश कौशिक के यूं अचानक चले जाने से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड शॉक्ड है. फैंस भी अनुपम खेर के इस ट्वीट पर रीट्वीट करके सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में जन्में सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में आने से पहले थिएटर में काम किया था. सतीश कौशिक को 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में कैलेंडर का रोल करके एक एक्टर के रूप में पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने 'दीवाना मस्ताना' में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था, जो लोगों को बहुत पसंद आया था. सतीश कौशिक को 1990 में 'राम लखन' के लिए और 1997 में 'साजन चले ससुराल' के लिए बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. वह जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाले थे. कुछ समय पहले ही उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया था. एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ सतीश कौशिक स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे.

Share this article