Close

श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, वेलकम की शूटिंग के बाद बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती (Actor Shreyas Talpade suffers heart attack after Welcome to the Jungle shoot, undergoes angioplasty)

बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक श्रेयस तलपड़े को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उन्हें हार्ट अटैक आया है और वो मुंबई के एक हॉस्पिटल के ICU में एडमिट हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. 

47 साल के श्रेयस तलपड़े को कल यानी गुरुवार की शाम तब दिल का दौरा पड़ा जब वो मुंबई में ही फिल्म की शूटिंग करके लौटे. हालांकि पहले खबर आई थी कि उन्हें फिल्म के सेट पर ही दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन बाद में सच्चाई सामने आई. 

श्रेयस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि श्रेयस कल एकदम फिट और स्वस्थ थे. उन्होंने पूरे दिन मल्टी स्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल (multi-starrer film, Welcome to the Jungle) की शूटिंग की. उन्होंने फिल्म के लिए कुछ एक्शन सीन्स भी शूट किए और सेट पर सबसे हंसी मजाक भी करते रहे. वो बिल्कुल नॉर्मल थे.

लेकिन बताया जा रहा है कि शूट से जब वो घर लौटे तो उन्होंने अपनी वाइफ से बताया कि उन्हें थोड़ा अनईजी फील हो रहा है, जिसके बाद उनकी वाइफ उन्हें फौरन हॉस्पिटल लेकर गईं, पर रास्ते में ही एक्टर बेहोश हो गए. हॉस्पिटल पहुंचने पर पता चला कि एक्टर को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद देर रात मुंबई के अंधेरी इलाके के बेलेव्यू अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. एंजियोप्लास्टी रात लगभग 10 बजे की गई.

फिलहाल एक्टर को अचानक हुए हार्ट अटैक की न्यूज मिलने के बाद से ही फैंस और सेलेब्स उनके लिए चिंतित हैं और उनकी स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं. 

बात करें 'वेलकम टु द जंगल' की तो इस फिल्म में श्रेयस के अलावा अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, परेश रावल, तुषार कपूर, मीका सिंह और दलेर मेहंदी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने इस फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था, जिसमें श्रेयस भी दिखाई दिए थे. 

Share this article