क्या आपने कभी सोचा है कि आपके पसंदीदा सितारे घर से बाहर होने पर अपने साथ क्या रखते हैं? सिर्फ़ वॉलेट और फोन ही नहीं, उनके बैग में छुपे होते हैं कई मज़ेदार, काम के और कभी-कभी हैरान करने वाले ज़रूरी सामान.
एक्ट्रेस के बैग में ब्यूटी के ज़रूरी सामान से लेकर छोटे-छोटे गुड-लक चार्म तक, ये हैं वो चीज़ें, जिनके बिना ये टीवी स्टार्स कभी घर से बाहर नहीं निकलतीं.

निहारिका रॉय
'घरवाली पेड़वाली' टीवी सीरियल में सावी का क़िरदार निभा रही निहारिका कहती हैं-
मेरे बैग में हमेशा ज़रूरी सामान और थोड़ी मस्ती वाली चीज़ें होती हैं. सबसे पहले जो चीज़ आप हमेशा पाएंगे, वह हैं मेरे हेडफोन, क्योंकि मैं बिना म्यूज़िक के नहीं रह सकती. मैं हमेशा लिप बाम और मिनी परफ्यूम भी रखती हूं, ताकि दिनभर ताज़गी महसूस हो. सनग्लासेस मेरे लिए ज़रूरी हैं, इनके बिना काम नहीं चलता. और यह थोड़ा मज़ेदार लगेगा, लेकिन मैं अपने बैग में हमेशा एक सॉफ्ट टॉय की-चेन भी रखती हूं. यह मेरे बचपन की याद दिलाता है और इसे देखते ही मेरा मूड तुरंत अच्छा हो जाता है.

गीतांजलि मिश्रा
‘हप्पू की उलटन पलटन’ शो में गीतांजलि ने हर किसी को प्रभावित किया. उनका कहना है-
मेरा बैग मेरे लिए एक मिनी सर्वाइवल किट की तरह है. मैं हमेशा अपने साथ वेट वाइप्स और हैंड सैनिटाइजर की एक छोटी बोतल रखती हूं. ये मेरे लिए ज़रूरी है. इसके अलावा मैं हमेशा ड्रायफ्रूट्स का छोटा डिब्बा भी साथ में रखती हूं. यह शूट के बीच मेरा इंस्टैंट एनर्जी बूस्टर होता है. एक और मज़ेदार चीज़ है पॉकेट साइज ब्लूटूथ स्पीकर. म्यूज़िक मेरा हमेशा का साथी है और मैं ब्रेक के दौरान कुछ गाने सुनना पसंद करती हूं. और हां, (हंसते हुए) मेरी ब्राइट लिपस्टिक भी हमेशा बैग में होती है, क्योंकि यह मेरे कॉन्फिडेंस को तुरंत बढ़ा देती है.

शुभांगी अत्रे
‘भाबीजी घर पर हैं‘ से मशहूर हुई अंगूरी भाबी उर्फ़ शुभांगी के अनुसार-
मेरा बैग व्यावहारिक ज़रूरतों और कुछ प्रेरक चीज़ों का मिश्रण है. मैं एक नोटपैड हमेशा साथ रखती हूं, ताकि अगर मुझे कुछ दिलचस्प लगे, तो मैं तुरंत लिख सकती हूं. चूंकि मुझे पढ़ना पसंद है, आप अक्सर मेरे बैग में एक किताब या नॉवेल पाएंगे, जिस पर मैं इस समय फोकस कर रही हूं. इसके अलावा मैं कुछ टच-अप वाली चीज़ें भी रखती हूं, जैसे कि एक छोटा पाउच, जिसमें काजल और कॉम्पैक्ट पाउडर होते हैं. हर्बल ग्रीन टी के कुछ सैशेज़ साथ में रखना मैं कभी नहीं भूलती. ब्रेक के दौरान ये मेरी परफेक्ट कम्फर्ट साथी हैं. मेरा बैग सच में मेरे लिए किसी घर से बाहर एक छोटी दुनिया की तरह है.

यह भी देखें: जानें 'द ताज स्टोरी' मूवी से जुड़ी दिलचस्प बातें इसके निर्देशक तुषार अंबरीश गोयल से 'मेरी सहेली के इस पॉडकास्ट में
Photo Courtesy: Social Media
