न्यूली मैरिड कपल गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी को एक महीना हो गया है और अपनी वन मंथ एनिवर्सरी पर गौहर ने शादी की अनदेखी फोटोज़ शेयर की हैं, ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन्स कमेंट करके गौहर खान और ज़ैद दरबार को शुभकामनाएं दे रहे हैं. गौहर की इस पोस्ट को शेयर करते हुए ज़ैद दरबार ने भी ये क्यूट कमेंट लिखा है…
गौहर खान ने वन मंथ एनिवर्सरी पर शादी की अनदेखी फोटोज़ शेयर की, कैप्शन में लिखा ये…
हाल ही में क्यूट कपल गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी हुई है और अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी पर गौहर ने शादी की अनदेखी फोटोज़ शेयर की हैं, ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गौहर ने अपनी वन मंथ एनिवर्सरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'वन मंथ एनिवर्सरी, शायद लोगों के लिए ये बहुत मायने न रखती हो, लेकिन मेरे लिए यह मेरा सच्चा प्यार पाने का जश्न है, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरे सुपर टाइम का साथी और जब चीज़ें गलत हो जाएं, तो मेरा बैकबोन. ज़ैद दरबार, इतना लाजवाब होने के लिए शुक्रिया. मुझे इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. आई लव यू हसबैंड. हैप्पी वन मंथ जानू.'
गौहर की पोस्ट को शेयर करते हुए ज़ैद दरबार ने लिखा ये क्यूट कमेंट…
अपनी बीवी गौहर खान की फोटोज़ को शेयर करते हुए ज़ैद दरबार ने लिखा है, 'एक महीने पहले इसी दिन हमने अपनी ज़िंदगी का सबसे अच्छा फैसला किया था. हैप्पी वन मंथ एनिवर्सरी जानू. मैं अपनी ज़िंदगी के हर दिन, हर महीने, हर साल आपको चुनता रहूंगा! आई लव यू गौहर.
बता दें कि शादी के बाद हाल ही में ये क्यूट कपल हनीमून के लिए उदयपुर गया हुआ था. गौहर खान और ज़ैद दरबार की उदयपुर की फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, आप भी देखें ये पिक्चर्स.