प्रियंका चोपड़ा और उनकी मम्मी मधु चोपड़ा को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अकैडमी अवॉर्ड (Actress Priyanka Chopra And Her Mother Madhu Chopra To Receive Dada Saheb Phalke Academy Award)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. अंतराष्ट्रीय स्तर पर बॉलीवुड का नाम रोशन करने वाली प्रियंका को अब इसके लिए सम्मानित किया जाएगा. दादा साहेब फाल्के अकैडमी अवॉर्ड में एक नई कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें उन लोगों को अवॉर्ड दिया जाएगा, जो भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे हैं. अब इस कैटेगरी के लिए प्रियंका से बेहतर भला कौन हो सकता है. प्रियंका अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको और फिल्म बेवॉच से हॉलीवुड में छा गई हैं, उनके नेगेटिव रोल को काफ़ी पसंद किया जा रहा है.
प्रियंका के लिए वैसे ये डबल सेलिब्रेशन का मौक़ा है, क्योंकि उनकी मम्मी मधु चोपड़ा को भी मराठी फिल्म वेंटिलेटर के निर्माण के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.