Close

पहचान में नहीं आ रहीं ससुराल में फसल काटती कंगना रनौत की बहन रंगोली, कंगना ने तस्वीरें शेयर कर लिखी ऐसी बात जो दिलों को छू गई! (Kangana Ranaut Shares Pictures Of Her Sister Rangoli Harvesting Crops In Her In-Laws Field)

कंगना अपने विवादों और बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं और उनके ट्वीट्स पर भी काफ़ी विवाद होता है लेकिन इस बार कंगना ने कुछ अलग ट्वीट किया है जिसे लोग भी बेहद पसंद कर रहे हैं. कंगना ने अपनी बहन रंगोली चंदेल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें रंगोली खेतों में काम करती नज़र आ रही हैं. रंगोली अपने ससुराल में फसल की कटाई कर रही हैं और उनके साथ उनका बेटा और परिवार भी हैं.
कंगना ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि पृथ्वी और रंगोली की ससुराल की इन तस्वीरों को देखके बेहद ख़ुशी हुई. सब खेत में फसल काटते दिख रहे हैं. बचपन में मुझे भी मां के साथ खेतों में काम करना बेहद पसंद था. मुझे ख़ुशी है कि पृथ्वी भी ये सब सीख रहा है और वो जान रहा है कि अनाज सुपर मार्केट्स में नहीं उगता वो धरती मां की कोख में पैदा होता है... कंगना का ये ट्वीट सब लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं.

इन तस्वीरों में रंगोली को देखा जा सकता है नो पहचान में नहीं आ रहीं और सभी लोग पूरी लगन से फसल काट रहे हैं.

https://twitter.com/kanganateam/status/1381234068000370688?s=21
Rangoli
Rangoli
Kangana Ranaut's Sister Rangoli

Photo Courtesy: Twitter

Share this article