Close

सुशांत सिंह राजपूत के घर में शिफ्ट होते ही अदा शर्मा ने गाया राम भजन, बताया कि उन्हें इस घर से आती हैं अच्छी वाइब्स, वीडियो वायरल (Adah Sharma Sings Ram Bhajan After Moving Into Late Sushant Singh Rajput’s Apartment, Video Goes Viral)

फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Keral Story) ने घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की ह्यूज फैन फॉलोइंग है. लोग उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनकी सिंपलीसिटी और दूसरे टैलेंट के भी दीवाने हैं और उन पर खूब प्यार भी लुटाते हैं. वहीं अब अदा शर्मा का राम भजन गाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर का है.

अदा शर्मा कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के उस अपार्टमेंट (Adah Sharma shifts on Sushant Singh's apartment) में शिफ्ट हुई हैं, जहां एक्टर ने सुसाइड किया था. सुशांत सिंह के निधन के बाद इस घर को लेकर तमाम अफवाहें फैली थीं. इसके बाद से ही काफी वक्त तक इस घर को किराएदार नहीं मिल रहे थे. तमाम अंधविश्वास के चलते लोग यहां रहने को लेकर डर  रहे थे. लेकिन 'द केरल स्टोरी'  एक्ट्रेस ने इस घर में शिफ्ट होने का फैसला किया और चार महीने पहले इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई हैं. अब इसी घर से अदा का राम भजन (Adah Sharma Sings Ram Bhajan) गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में अदा शर्मा व्हाइट कलर के सलवार सूट में घर के मंदिर के सामने बैठी हैं और भक्ति में भावविभोर होकर राम भजन गा रही हैं. फैंस को अदा शर्मा की आवाज और उनकी सादगी बेहद पसंद आ रही है. यूजर्स अब अदा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही उन्हें दुआएं दे रहे हैं कि यह घर उनके लिए सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए. 

अदा शर्मा ने इस घर में शिफ्ट होने से पहले काफी बदलाव किया है. पूरा घर अब व्हाइट मार्बल से सजा हुआ दिख रहा है. उन्होंने पहले फ्लोर पर मंदिर बनवाया है. उन्होंने म्यूजिक और डांस रूम भी बनाया है. टैरेस गार्डन भी है. वो इस घर में शिफ्ट होकर बेहद खुश हैं और अक्सर यहां से अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

बता दें कि अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो किसी तरह के अंधविश्वास पर यकीन नहीं करतीं. उल्टे उन्हें इस घर में पॉजिटिव एनर्जी महसूस होती है. उन्होंने ये भी बताया था कि उनके घर में सुशांत सिंह के बारे में कोई बात नहीं करता. उन्होंने कहा, "मैं या मेरी टीम में से कोई भी इस बारे में बात करना करना पसंद नहीं करते."

Share this article