एक्ट्रेस यामी गौतम ने फ़िल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी करके सबको चौंका दिया था. वाइफ यामी के जन्मदिन के मौके पर आदित्य ने सोशल मीडिया पर अनेक अनसीन फोटोज शेयर कर उन्हें विश किया है.
यामी गौतम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक जिन्होंने सफलता पूर्वक टीवी से फिल्मों तक सफर तय किया. यामी ने डायरेक्टर आदित्य के साथ फ़िल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया था.
इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने साल 2021 में शादी कर ली.
आज 28 नवंबर को यामी गौतम का बर्थडे है. इस अवसर पर आदित्य धर ने वाइफ यामी गौतम की बेहद प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
शेयर की गईं इन तस्वीरों में आदित्य और यामी एक साथ नज़र आ रहे हैं, एक फोटो में यामी जिम में हैं. एक फ़ोटो कपल की शादी की है.
इनके अलावा और भी आदित्य ने और भी फ़ोटो शेयर की हैं, जिनमें यामी बहुत खुश और प्यारी लग रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन लिखा- वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत लड़की को जन्मदिन की शुभकामनाएं… तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.
बता दें कि यामी और आदित्य ने पहली बार एक्शन थ्रिलर फ़िल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में एक साथ काम किया था, इस फ़िल्म में उनके कोस्टार विक्की कौशल थे. बॉक्स आफिस पर फ़िल्म ने अच्छी कमाई की. इसके बाद यामी और अदित्य साल 2021 में शादी के बंधन में बंध गए.