Close

आदित्य-श्रद्धा बाइक पर साथ-साथ

आदित्य रॉय कपूर चला रहे हैं बाइक और उनके साथ बाइक पर पीछे बैठी श्रद्धा कपूर लग रही हैं काफ़ी कंफर्टेबल. ज़रा गौर फ़रमाइए इन पिक्चर्स पर. देखकर ही लग रहा है कि दोनों बाइक की इस राइड को ख़ूब एन्जॉय कर रहे हैं.ok-jaanu-on-the-sets-2 वैसे इनके ऑफ स्क्रीन नज़दीकियों की ख़बरें तो आती रहती हैं, पर दोनों ही इन बातों से बचते नज़र आते हैं. तो फिर क्या राज़ हैं इन पिक्चर्स का? कहां की सैर हो रही है ये? चलिए अब इस राज़ से भी पर्दा उठा देते हैं और आपको बताते हैं क्या है इस सुहाने सफ़र का राज़. दरअसल, बाइक की सवारी दोनों कर रहे हैं अपनी अगली फ़िल्म ओके जानू के सेट पर. मुंबई के ब़िजी रोड पर फिल्म का रोमांटिक सीन शूट हो रहा था, जहां आदित्य बाइक दौड़ाते नज़र आए.aditya-mos-1-full_032016010419 यूं तो फिल्म की यूनिट की तरफ से काफ़ी कोशिश की गई कि फिल्म के पिक्चर्स लीक ना हों, पर भला ऐसा कैसे हो सकता है, ख़ासकर तब जब खुली सड़क पर शूटिंग हो रही हो. तमिल फिल्म ओके कनमनी की रीमेक ओके जानू धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म है, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं शाद अली. Aditya-Shraddha साल 2013 में रिलीज़ हुई आशिकी 2 के बाद अब दोबारा आदित्य-श्रद्धा की ये जोड़ी साथ होगी. इसका फर्स्ट लुक कुछ दिनों पहले करण जौहर ने ट्विटर पर रिलीज़ किया गया था, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ काफ़ी कोज़ी नज़र आ रहे थे.

Share this article