Close

सोहा अली खान-कुणाल खेमू की नन्ही बिटिया इनाया खेमू ने बांधी अपने केयरटेकर्स को राखी, तो बोले फैन्स- इसे कहते हैं संस्कार, सोहा ने बच्ची को दी है अच्छी परवरिश… (Adorable: Inaaya Naumi Kemmu Ties Rakhi To Her Caretakers, Fans Praise Sweet Gesture)

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है पर वक्त के साथ इसके मायने और विस्तृत हुए हैं और अब तो लोग उन्हें भी राखी बांधते हैं जो हमारी केयर और रक्षा करते हैं फिर चाहे वो मां हो, पिता हो या बहन.

ऐसी ही कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें सामने आई हैं नवाबों की ओर से. जी हां, सोशल मीडिया पर सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, सैफ़ और सोहा अली खान की राखी सेलिब्रेशन की पिक्चर्स वायरल हो रही हैं लेकिन इनमें से जो पिक्चर्स सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रही हैं और जिनको लोगों का प्यार सबसे ज़्यादा मिल रहा है वो हैं इनाया खेमू की. सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया इन पिक्चर्स में इनाया सबके साथ हर तस्वीर में हैं और इनाया तैमूर व जेह की आरती उतारते भी दिख रही हैं, लेकिन लास्ट की तीन तस्वीरों में नन्ही इनाया अपने केयरटेकर्स को राखी बांधती नज़र आ रही हैं.

इन केयरटेकर्स में महिला भी हैं और पुरुष भी. वहीं एक केयरटेकर सैफ़ को भी राखी बांधती दिखीं. फ़ैन्स इन पिक्चर्स पर खूब कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि लास्ट की तीन तस्वीरें सबसे प्यारी हैं. फ़ैन्स सोहा की भी खूब सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो एक अच्छी मां हैं और उन्होंने बेटी को अच्छे संस्कार और परवरिश दी है.

इनाया इन पिक्चर्स में बेहद क्यूट लग रही हैं. उन्हें पिंकिश-पर्पल ट्रेडिशनल ड्रेस पहना है. टॉप और स्कर्ट, बालों की क्यूट चोटी बनाई हुई है और सबसे प्यारा तो उनका जेस्चर है.

Share this article