Close

एक्टिंग से पहले दृष्टि धामी कर चुकी हैं ये काम, रिश्तेदारों से मांगनी पड़ी थी पहली एल्बम में काम करने की इजाजत (Drishti Dhami Has Done This Work Before Acting, Had To Ask Relatives For Permission To Work In The First Album)

अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी 'मधुबाला' और 'दिल मिल गए' सीरियल से लाखों फैंस को दीवाना कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है. दृष्टि धामी न सिर्फ एक्टिंग में माहिर हैं बल्कि उनके पास एक ऐसा हुनर भी है जिसे वो अपना एक्टिंग से पहले प्रोफेशन बना चुकी हैं. आइए जानते हैं कि एक्टिंग के क्षेत्र में आने से पहले आखिर दृष्टि क्या करती थीं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

डांस टीचर थीं दृष्टि - टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के फैंस यूं तो एक्ट्रेस की हर छोटी बड़ी बात से वाकिफ होंगे लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो इस बात को नहीं जानते होंगे कि टीवी में आने से पहले वो बच्चों को डांस सिखाती थीं. चूंकि दृष्टि काफी अच्छी डांसर हैं तो उन्होंने अपनी इस प्रतिभा का लाभ बच्चों को डांस सिखाकर पूरी तरह से उठाया.

रिश्तेदार से ली थी अनुमती - दृष्टि धामी ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन में मॉडलिंग से की थी, लेकिन जब उन्हें पहले डांस वीडियो का ऑफर मिला तो उन्हें और उनके परिवार को उनके रिश्तेदारों से इज़ाजत लेनी पड़ी थी. चूंकि वो एक रूढ़ीवाद परिवार से ताल्लुक रखती थीं और जब उन्हें इसकी परमिशन मिली तो उन्होंने अपने फर्स्ट डांस अलबम 'सईयां दिल में आना रे' साइन किया था जो काफी बड़ा हिट साबित हुआ और फिर दृष्टि ने मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से नेहा कक्कड़ को हर शो में आ जाता है रोना, सिंगर ने खुद बताई वजह (So Because Of This Neha Kakkar Gets To Cry In Every Show, The Singer Herself Told The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

डांस रियल्टी शो की ट्रॉफी की अपने नाम - दृष्टि ने डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का छठा सीजन जीता था. अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स की वजह से वो दुनिया भर में लाखों दिल जीतने में सफल रहीं थी. इसके अलावा साल 2014 में उन्हें सबसे सेक्सी एशियन महिला की लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह मिली थी.

ये भी पढ़ें: रूपाली गांगुली का बेटा नहीं देखता सीरियल ‘अनुपमा’, वजह जानकर इमोशनल हो जाएंगे आप (Rupali Ganguly’s Son Does Not Watch Serial ‘Anupama’, You Will Get Emotional Knowing The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन सीरियल से छोड़ चुकी हैं छाप - वो 'दिल मिल गए', 'गीत हुई सबसे पराई' और 'मधुबाला' जैसे सीरियल्‍स में काम कर चुकी हैं. दृष्टि धामी की लाइफ में ‘मधुबाला - एक इश्क एक जुनून’ से सबसे बड़ा मोड़ आया. इस शो को इस कदर सफलता मिली कि उन्हें टीवी की ‘मधुबाला’ कहा जाने लगा था. एक्‍ट्रेस को आखिरी बार ओटीटी शो, 'द एम्पायर' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने 'खानजादा बेगम' की भूमिका निभाई थी.

Share this article