
सिंगल डैड बन गए हैं करण जौहर. दो जुडवां बच्चों के पिता बनने की ख़ुशी करण ने ख़ुद एक लेटर के ज़रिए सोशल मीडिया पर ज़ाहिर की. यश और रूही के पापा बने करण एक बड़ी ज़िम्मेदार के लिए तैयार हैं. उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स ने उन्हें टि्वटर पर बधाईयां भी दी. करण का लेटर आप भी पढ़ें.
https://twitter.com/karanjohar/status/838233122906980352

करण सेरोगेसी के ज़रिए पिता बने हैं. बात करें अगर टीवी कपल गुरमीत और देबीना की, तो अब ख़बरे हैं कि उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है, जिनके नाम हैं लता और पूजा. दोनों बिहार के जरमपुर की रहने वाली हैं. इन दोनों का एडमिशन गुरमीत ने पटना के बड़े स्कूल में भी करवाया है. अगले साल तक वो अपनी इन दोनों बेटियों को मुंबई ले आएंगे. गुरमीत-देबीना का ये कदम वाक़ई सराहनीय है.