Close

केएल राहुल-अथिया शेट्टी के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी पत्नी संग किए महाकाल के दर्शन, कहा- मेरा पांच सालों का सपना पूरा हुआ (After KL Rahul-Athiya Shetty Indian Cricketer Axar Patel visits Baba Mahakal Temple along with wife, Said- My dream fulfilled today)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट (India Vs Australia 3rd Test) 1 मार्च को खेला जाना है. उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple Ujjain) में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. कल केएल राहुल और अथिया शेट्टी (K L Rahul-Athiya Shetty) महाकाल (Mahakal Temple Ujjain) के दर्शन करने पहुंचे थे, उनके बाद अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Indian cricketer Axar Patel) भी महाकाल (Axar Patel visits Baba Mahakal Temple) पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने अपनी पत्नी मेहा पटेल के साथ भस्म आरती और दर्शन किया.

अक्षर पटेल (Axar Patel) आज यानी सोमवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन को पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी मेहा पटेल (Axar’s Wife Meha Patel) भी मंदिर आई थीं. महाकाल पहुंचकर दोनों भस्म आरती में शामिल हुए. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उनसे जलाभिषेक कराया.

अक्षर पटेल अपनी पत्नी के साथ सुबह करीब 4 बजे मंदिर पहुंचे, जहां भस्म आरती संपन्न होने के बाद दोनों लाइन में लगकर गर्भगृह पहुंचे और करीब 10 मिनट तक पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मेहा साड़ी में नजर आईं तो वही अक्षर पटेल धोती पहनकर दर्शन करने पहुंचे थे.

भस्म आरती में शामिल होने और महाकाल का दर्शन करने के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन कर उनकी पिछले पांच सालों की मनोकामना पूरी हो गई.

बता दें कि अक्षर पटेल ने एक महीने पहले (26 जनवरी) मेहा संग शादी की थी. शादी के बाद वो पत्नी के साथ पहली बार बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे थे. अक्षर ने बताया कि वह 2016 में भी महाकाल के दर्शन करने आए थे. लेकिन तब वो भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाए थे. शादी के बाद भोले बाबा के दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा भस्म आरती में शामिल हुआ, मेरी सालों की इच्छा पूरी हुई.

अक्षर और उनकी पत्नी ने महाकाल की भस्म आरती के दर्शन के बाद 2 घंटे तक ॐ नम: शिवाय का जाप किया और पूजा अर्चना के बाद दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे थे. बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल ने गजब का प्रदर्शन किया है. अक्षर ने अब तक दोनों ही टेस्ट जीत में गजब योगदान दिया है.

Share this article