चारों ओर से आलोचनाओं में घिरने के बाद हार्दिक पंड्या ने माफी मांगी है. पंड्या ने ट्वीट करके कहा कि,"कॉफी विद करण में मेरे कॉमेंट्स से जिन्हें भी दुख हुआ है या जिन्हें मैंने किसी भी प्रकार से कष्ट दिया है मैं उन सभी से माफी मांगता हूं. मैं इस शो की प्रकृति के चलते थोड़ा ज़्यादा बोल गया. मैं किसी भी रूप में किसी का अनादर या किसी की भावनाओं को ठेस पहंचाना नहीं चाहता था. सम्मान.''
पंड्या के इस कमेंट पर से BCCI उन पर कार्रवाई कर सकती है. बीसीसीआइ के एक अधिकारी के कहा, 'शो में हार्दिक ने जो बात कही है, उससे बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट की छवि खराब हुई है. माफी पर्याप्त नहीं है और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि युवा पीढ़ी के लिए सही उदाहरण स्थापित किया जा सके.
अगर आपने यह एपिसोड मिस कर दिया है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करण जौहर से बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि उन्हें एक ही मेसेज कई लड़कियों को भेजने में कोई दिक्कत नहीं है और वह उनसे उनकी 'उपलब्धता' के बारे में उनसे खुलकर बात करते हैं. इसके अलावा उन्होंने रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े दूसरे सवालों पर भी बेबाक टिप्पणियां कीं.
ये भी पढ़ेंः बताइए सुहाना के मोबाइल वॉल पर किसकी पिक्चर है?
Link Copied
