Close

कॉफी विद करणः हार्दिक पंड्या ने महिलाओं पर दिए विवादास्पद बयान के लिए मांगी माफी (After Receiving Flak For His Sexist Remarks on Karan Johar’s Chat Show, Hardik Pandya Issues an Apology)

चर्चित टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) के लेटेस्ट एपिसोड में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) व केएल राहुल (KL Rahul) बातौर गेस्ट आए थे. यह एपिसोड अब तक का सबसे निराशाजनक व विवादित एपिसोड रहा. इस एपिसोड में हार्दिक पंड्या ने महिलाओं पर एक के बाद के कई आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया. इस शो में उनके द्वारा महिलाओं पर किए गए इन विवादित कॉमेंट्स को लेकर पंड्या को सोशल मीडिया पर नारी-विरोधी भी कहा गया. Karan Johar's Chat Show Hardik Pandya चारों ओर से आलोचनाओं में घिरने के बाद  हार्दिक पंड्या ने माफी मांगी है. पंड्या ने ट्वीट करके कहा कि,"कॉफी विद करण में मेरे कॉमेंट्स से जिन्हें भी दुख हुआ है या जिन्हें मैंने किसी भी प्रकार से कष्ट दिया है मैं उन सभी से माफी मांगता हूं. मैं इस शो की प्रकृति के चलते थोड़ा ज़्यादा बोल गया. मैं किसी भी रूप में किसी का अनादर या किसी की भावनाओं को ठेस पहंचाना नहीं चाहता था. सम्मान.'' Hardik Pandya With Karan Johar पंड्या के इस कमेंट पर से BCCI उन पर कार्रवाई कर सकती है. बीसीसीआइ के एक अधिकारी के कहा, 'शो में हार्दिक ने जो बात कही है, उससे बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट की छवि खराब हुई है. माफी पर्याप्त नहीं है और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि युवा पीढ़ी के लिए सही उदाहरण स्थापित किया जा सके. अगर आपने यह एपिसोड मिस कर दिया है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करण जौहर से बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि उन्हें एक ही मेसेज कई लड़कियों को भेजने में कोई दिक्कत नहीं है और वह उनसे उनकी 'उपलब्धता' के बारे में उनसे खुलकर बात करते हैं. इसके अलावा उन्होंने रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े दूसरे सवालों पर भी बेबाक टिप्पणियां कीं.
 

Share this article