Close

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने होस्ट की बेटी आराध्या की बर्थडे पार्टी, बच्चों के साथ पहुंचीं जेनेलिया देशमुख, तो सोनाली बेंद्रे भी हुईं शामिल (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Host Aaradhya’s Birthday Party, Genelia Deshmukh Along With kids, Sonali Bendre Attend)

16 नवंबर को एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिन था. आराध्या 11 साल की हो गईं हैं. बेटी के 11वें जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने ग्रैड पार्टी होस्ट की. इस बर्थडे पार्टी में अनेक बॉलीवुड सेलेब्रिटी सहित स्टार किड्स भी शामिल हुए.

एक्टर और कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी बेटी आराध्या बच्चन का 11वें बर्थडे सेलेब्रेट किया. बेटी के बर्थडे पर कपल ने पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की. पार्टी खत्म होने के बाद कई सेलेब्स और उनके बच्चे ऐश्वर्या और अभिषेक के घर के निकलते हुए दिखाई दिए.

आराधा बच्चन के बर्थडे की पार्टी का वीडियो पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में अभिषेक बच्चन अपनी सास बृंदया राय को छोड़ने के लिए कार तक आते हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ने उनके हाथ पकडे हुए हैं. और धीरे-धीरे चलते हुए कपल उन्हें गाड़ी में बिठाता है.

ऐश्वर्या मम्मी के गले लगती है और उन्हें किस करती है. अभिषेक भी अपनी मदर-इन- लॉ को किस करते हैं. घर के अंदर जाने से पहले ऐश्वर्या अपनी मम्मी से कहती हैं- पहुँचने के बाद मुझे फ़ोन करना. बर्थडे पार्टी के दौरान ऐश्वर्या वाइट टी-शर्ट और ब्लैक टाइट्स के साथ स्नीकर्स पहने हुए नज़र आईं. अभिषेक भी बेटी के बर्थडे स्वेट शर्ट, बेज़ पैंट, वाइट स्नीकर्स और साथ में ब्लू कैप पहने हुए दिखे.

पैपराज़ी द्वारा दो और वीडियो शेयर किए गए हैं. एक वीडियो में ऐश्वर्या जेनेलिया और उनके बच्चों रियान और राहिल को बाहर छोड़ने के लिए आती हैं. जेनेलिया वाइट शर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लैक बूट्स के साथ ड्रेसअप हैं.

जबकि सोनाली बेंद्रे और उनके हस्बैंड गोल्डी बहल भी अभिषेक-ऐश्वर्या के घर के बाहर दिखाई दिए. वेनेसा परमार भी अपने बच्चों के साथ आराध्य की बर्थडे पार्टी में आईं. श्वेता बच्चन भी बर्थडे पार्टी में दिखाई दीं .

Share this article