Close

हाथ में प्लास्टर, चेहरे पर कॉन्फिडेंस लिए ऐश्वर्या राय ने ली कांस रेड कार्पेट पर एंट्री,  मां के टूटे हाथ को सहारा देतीं नजर आईं बेटी आराध्या (Aishwarya Rai Bachchan graces Cannes red carpet in style,  Aaradhya Bachchan guides injured Aishwarya down the stairs,  Video is winning the heart)

कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes 2024) का आगाज हो चुका है. लोगों की निगाहें दुनियाभर से आए सेलेब्स के लुक्स पर टिकी हुई हैं. ऐसे में कल जब ऐश्वर्या बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कांस में ग्रैंड एंट्री करनेवाली थीं तो लोगों को उनके इस बार के कांस लुक का बेसब्री से इंतजार था और ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर अपने अंदाज से सबको (Aishwarya Rai Bachchan at Cannes) दीवाना बना दिया. 

ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर ब्लैक कलर के लॉन्ग ट्रेल वाले गाउन में एंट्री ली. 3डी फूलों की डिटेलिंग के साथ इस कस्टम-मेड गाउन में ऐश्वर्या के लुक से लोगों की निगाहें हट ही नहीं रही थीं. फाल्गुनी और शेन पीकॉक के इस कस्टम-मेड गाउन में बटरफ्लाई पैटर्न बना हुआ था. ओपन हेयर, हेवी काजल, गोल्डन ईयरिंग पहने ऐश्वर्या इस बार भी कांस के रेड कार्पेट पर छा गईं. व्हाइट रफल स्लीव्स के साथ इस गाउन को ऐश्वर्या ने बड़े ही एलिगेंस और ग्रेस के साथ कैरी किया.

ऐश्वर्या फिलहाल हाथ की चोट से (Injured Aishwarya Rai Bachchan) जूझ रही हैं. बताया जा रहा है कि उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है, लेकिन हाथों में प्लास्टर के बावजूद ऐश्वर्या कांस में छा गईं. कांस से ऐश्वर्या का लुक तो सुर्खियां बंटोर ही रही हैं, उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) की चर्चा भी काफी हो रही है. इवेंट से आराध्या का दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है, जो लोगों का दिल जीत रहा है.

इस वीडियो में ऐश्वर्या जब प्लास्टर लगे हाथ के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री लेती हैं तो 12 साल की आराध्या मां को बड़े प्यार से संभालती दिखीं. वो मां का हाथ पकड़े उन्हें सहारा देती नज़र आईं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

आराध्या ने जिस तरह जिस इवेंट के वेन्यू तक पहुंचने के लिए मां का हाथ पकड़ रखा था और रेड कार्पेट तक उनके साथ ही चलीं, उसकी अब सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. लोग कॉमेंट करके आराध्या के इस जेस्चर पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये होते हैं संस्कार. एक यूजर ने कमेंट किया कि आराध्या के इस जेस्चर को देखकर यकीन ही नहीं होता कि वो सिर्फ 12 साल की है.

इससे पहले कांस के लिए रवाना होते समय भी मां बेटी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं, तब भी आराध्या ने मां को सपोर्ट देने के लिए उनका हाथ थाम रखा था. तब भी यूजर्स आराध्या से काफी इंप्रेस हुए थे.

Share this article