अजय देवगन ने अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म शिवाय की एक झलक ट्विटर पर शेयर की है. अजय ने लिखा है, This Diwali, adventure begins with Shivaay. Teaser poster – 2days to go.अजय के लिए फिल्म शिवाय बेहद ख़ास है, क्योंकि फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ वो इसमें टाइटल रोल में हैं. वैसे ये पोस्टर काफ़ी एडवेंचरस लग रहा है, जिसमें स्नो पर ग्लव्ज़ में एक हाथ नज़र आ रहा है. दरअसल, अजय यूरोप के बाल्कन रिजन की बर्फ़ीली पहाड़ियों के बीच शूटिंग कर रहे हैं.