- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
अजय देवगन ने BMC के साथ मिलकर मु...
Home » अजय देवगन ने BMC के साथ मिल...
अजय देवगन ने BMC के साथ मिलकर मुंबई के शिवाजी पार्क में कोरोना मरीज़ों के लिए इमर्जेंसी यूनिट बनवाई! (Ajay Devgn Joins Hands With BMC To Set Up A 20-Bed COVID-19 ICU In Mumbai’s Shivaji Park)

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच कई स्टार्स ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है ताकि कोरोना मरीज़ों का इलाज हो सके. इसी कड़ी में अब अजय देवगन भी आगे आए हैं और उन्होंने BMC के साथ मिलकर मुंबई के शिवाजी पार्क में इमर्जेन्सी यूनिट की स्थापना की है जिसके लिए कुल एक करोड़ की रक़म जुटाई गई.
बीएमसी ने शिवाजी पार्क में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हॉल को वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट और पैरा मॉनिटर के साथ 20-बेड के COVID-19 फैसिलिटी में तब्दील कर दिया है. इसके लिए ज़रूरी रक़म अजय देवगन फ़ाउंडेशन की ओर से जुटाई गई, ये रक़म एक करोड़ की थी, जिसमें अजय के साथ बोनी कपूर, आनंद पंडित (फिल्ममेकर), तरुण राठी (बिज़नेसमैन), आरपी यादव (ऐक्शन डायरेक्टर), लव रंजन, लीना यादव, आशिम बजाजा, रजनीश खनूजा, समीर नायर, दीपक धर, ऋषि नेगी शामिल हैं.
यह पहली बार नहीं है जब अजय इस नेक काम के लिए आगे आए हैं, पिछले साल भी अजय ने कोरोना संकट में वेंटिलेटर की व्यवस्था की थी.
Photo Courtesy: Instagram