एक्टर अजय देवगन और काजोल (Ajay Devgn-Kajol) का बेटा युग आज 13 साल का हो गया है. आज यानी 13 सितंबर को युग (Ajay Devgn-Kajol's son Yug) का बर्थडे (Yug's birthday) है और इस मौके पर अजय और काजोल काफी खुश नजर आ रहे हैं. अजय और काजोल ने अपने लाडले युग को बर्थडे विश (Ajay Devgn-Kajol birthday wish for son Yug) करने के लिए सोशल मीडिया पर बेहद प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. साथ ही बेटे के लिए इमोशनल नोट भी लिखा है.
अजय ने सुबह सुबह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर युग के साथ एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इसमें पिता और बेटे की बॉन्डिंग देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अजय बेटे से कितना प्यार करते हैं. शेयर की गई तस्वीर में युग अपने पापा की गोद में सिर रखकर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और अजय उनकी तरफ प्यार से देख रहे हैं. दोनों बातचीत में मशगूल दिख रहे हैं. ये तस्वीर शेयर करते हुए अजय देवगन ने बेटे के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, "वह पहले से ही मेरी गोद से बड़ा हो रहा है. जन्मदिन मुबारक हो बेटा...थोड़ा धीरे बड़ा हो यार'.
काजोल (Kajol) ने भी बेटे को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. काजोल ने भी इंस्टाग्राम पर युग के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और साथ में प्यारा सा नोट लिखा है. काजोल ने लिखा, "13वां जन्मदिन मुबारक हो बेबी बॉय. ये दिन आपकी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं आएगा. यह दिन हम दोनों के लिए यादगार है.. क्योंकि आप एक यंग अडल्ट बन गए हैं और मैं एक यंग अडल्ट की मां बन गई हूं. हर पल, हमेशा तुम्हें प्यार.."
अजय और काजोल दोनों की बेटे युग के साथ तस्वीर बहुत ही प्यारी है. दोनों के इमोशनल पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और युग को बर्थडे विश कर रहे हैं. बता दें कि 13 सितंबर 2010 को युग का जन्म हुआ था. अजय काजोल की एक 18 साल की बेटी भी है जिनका नाम नीसा (Nysa Devgn) है. नीसा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और अक्सर इवेंट और पार्टीज में स्पॉट होती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की पिछली फिल्में 'दृश्यम 2', 'भोला' और 'थैंक गॉड' थी, वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'गोलमाल 5', 'सिंघम अगेन' और 'मैदान' है.