Close

आकाश अंबानी की शादी आज, शुरू हुआ मेहमानों के आने का सिलसिला (Akash-Shloka Wedding Tonight: Guest Started Arriving At Venue)

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. शादी की सभी रस्में मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही हैं. आकाश और श्लोका 7.30 के आस-पास सात फेरे लेंगे और इसके बाद डिनर का आयोजन किया जाएगा. Akash And Shloka Wedding Nita Ambani Akash And Shloka Wedding Akash Ambani And Shloka Wedding इस मौके पर अंबानी के निवास स्थल एंटीलिया और वेडिंग वेन्यू को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया. शादी को भव्य बनाने में मुकेश अंबानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. 3 दिन तक चलने वाले इस समारोह में न केवल देश से बल्कि दुनियाभर के कई नामचीन लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. शादी में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर अपनी पत्नी के साथ भारत आए हैं. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शादी में शामिल होंगे. Akash Ambani's Wedding Akash Ambani's Wedding Akash Ambani And Shloka Wedding शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अनिल अंबानी का पूरा परिवार Anil Ambani's with family टोनी ब्लेयर अपनी पत्नी के साथ Tony Blair with his wife आमिर ख़ान अपनी पत्नी किरण राव के साथ  Amir Khan with his wife Kiran Rao रणबीर कपूर, आयान मुखर्जी और करण जौहर Ranbir Kapoor, Aman Mukherjee and Karan Johar जैकी श्रॉफ धोती-कुर्ता पहनकर शादी में शिरकत करने पहुंचे  Jackie Shroff फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा एंट्री करते हुए Manish Malhotra क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या Hardik Pandya And Krunal Pandya अनु मलिक अपने पूरे परिवार के साथ  Anu Malik with his family आपको याद दिला दें कि 28 साल की श्लोका मेहता मशहूर हीरा व्यापारी अरुण रसेल मेहता की बेटी हैं और पेशे से एक एंटरप्रेन्योर हैं. वो रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. करोड़ों की संपत्ति की मालकिन श्लोका और आकाश बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने साथ में धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. ये भी पढ़ेंः इस महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे वरुण धवन? (Varun Dhawan Will Get Married In This Month?)      

Share this article