Close

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता का हो या बेटे-पति का. लेकिन अब वे अपनी चुनौतीपूर्ण पारी यानी पिता के लिए तैयार हैं. जी हां, राजकुमार राव व पत्रलेखा ने क्यूट अंदाज़ में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नए मेहमान के आने की गुड न्यूज़ दी. राजकुमार राव ने कहा कि हम बेहद ख़ुश हैं.

जैसे ही दोनों ने अपने माता-पिता बनने की ख़ुशख़बरी दी, वैसे ही सेलिब्रिटीज़ और फैंस द्वारा बधाइयां देने की झड़ी सी लग गई. कियारा आडवाणी, नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, नुसरत भरुचा, पुलकीत सम्राट, फराह खान कुंदर, भारती सिंह, ताहिरा कश्यप, मानुषी छिल्लर, दीया मिर्ज़ा आदि ने कॉन्ग्रेचुलेशन,  बधाई हो, बेस्ट बेस्ट बेस्ट, मुबारक हो की लाइन लगा दी.

सोनम कपूर ने भी उत्साहित होते हुए कहा- माय डियर फ्रेंड्स आप दोनों के लिए बेहद ख़ुश हूं. हर किसी ने अपने-अपने अंदाज़ में ख़ुशी का इज़हार किया. राजकुमार राव और पत्रलेखा को मेरी सहेली की तरफ़ से भी बहुत-बहुत बधाई हो!

यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

दोनों ही सशक्त कलाकार होने के साथ सरल और प्यारे इंसान भी हैं. कोई भी उनसे मिलता है तो प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता. जहां राजकुमार ने लंबे संघर्ष के बाद अपनी एक अलग पहचान बनाई है, वहीं पत्रलेखा ने भी कई चुनौतिया का सामना किया. दोनों के लिए ही यह साल बेहद शुभ और भाग्यशाली रहा है.

दोनों को ही ज़बर्दस्त अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले. साथ ही पावर कपल का अवॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया. राजकुमार राव ने 'श्रीकांत', 'स्त्री 2' में अपने मज़ेदार और जानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया, तो वहीं 'फुले' मूवी में पत्रलेखा ने भी अपनी अभिनय की संजीदगी से हर किसी को प्रभावित किया.

इस फिल्म में उनके अभिनय से राजकुमार भी इस कदर इम्प्रेस हुए कि उन्होंने बीवी को प्यारा सा नोट लिखकर बधाई दी और ढेर सारी प्यारी बातें उनके लिए लिखी, ख़ासकर ये- हर जीवन के हम साथी...

सच, दोनों ही एक-दूसरे के बढ़िया काम की तारीफ़ किए बगैर नहीं रहते, इसीलिए तो उन्हें आदर्श व पावर कपल से सुशोभित किया गया है.

फैंस ने भी बधाइयों के साथ जमकर मज़ेदार कमेंट्स भी किए. चूंकि दोनों ने प्यारे से पिक्चर के साथ बेबी ऑन द वे... लिखा तो एक महानुभाव ने यहां तक पूछ लिया- कहां तक पहुंचा हाउ मैनी किलोमीटर लेफ्ट यानी कितना कि.मी. बाकी है... इसे कहते दिमाग़ का दही करना या फिर जनाब का एक्स्ट्रा सेंस ऑफ ह्यूमर.

राजकुमार की शादी पत्रलेखा से 15 नवंबर 2021 में हुई थी. इसके पहले बरसों तक वे एक-दूसरे को डेट करते रहे. राजकुमार राव की मानुषी छिल्लर के साथ ‘मालिक’ मूवी आनेवाली है, अनुमान लगाया जा रहा है कि ज़बर्दस्त हिट होगी. अब यह तो आनेवाला कल ही बताएगा. 

यह‌ भी पढ़ें: सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/