सेट पर घायल होने के तुरंत बाद डॉक्टर को बुलाया गया. खबरों के मानें तो डॉक्टर्स ने अक्षय को पूरी तरह से बेड रेस्ट करने की सलाह दी है. उन्हें फौरन सेट से घर भेजा जा सके, इसके लिए चॉपर की व्यवस्था भी की गई, लेकिन अक्षय ने न तो डॉक्टर्स की सलाह मानी और न ही घर के लिए रवाना हुए. चोटिल होने के बावजूद अक्षय ने शूटिंग जारी रखी.
बता दें कि इससे पहले भी 'सिंह इज ब्लिंग' के एक सीन के दौरान अक्षय आग ली लपटों में घिर गए थे, बावजूद इसके उन्होंने शूटिंग जारी रखी. फिल्म केसरी की कहानी 1897 के सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. यह लड़ाई 10 हज़ार अफ़गानियों और 21 सिखों के बीच हुई थी. अक्षय इस फिल्म में हविलदर सिंह के किरदार में नज़र आएंगे और यह फिल्म 22 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें: नहीं हुआ मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर का ब्रेकअप, सबूत है दोनों की ये लेटेस्ट तस्वीर
Link Copied
