बता दें कि वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय ने पारसी नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में अक्षय ने जो यूनिफॉर्म पहना था, अब उसे नीलाम करने जा रहे हैं. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि 'मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि अब आप नौसेना अधिकारी की वर्दी को जीतने के लिए बोली लगा सकते हैं. यह वही वर्दी है जिसे मेैंने फिल्म 'रुस्तम' में पहना था. नीलामी से इकट्ठा होने वाली रकम को जानवरों के बचाव और कल्याण के लिए दान किया जाएगा'.
https://www.instagram.com/p/BiBZMSAHk2T/?taken-by=akshaykumar
हालांकि यह ऐसा पहला मौका नहीं है जहां अक्षय कुमार ने अपनी दरियादिली दिखाई हो. इससे पहले भी अक्षय कुमार ने सुकमा में हुए माओवादियों के हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया था और उन्होंने बॉलीवुड के स्टंटमैन और वुमन के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी भी लॉन्च की थी और अब वो जानवरों के बचाव और संरक्षण के लिए आगे आए हैं.
यह भी पढ़ें: आराध्या ने अपने पापा अभिषेक के लिए लिखा यह इमोशनल मैसेज
Link Copied
