- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
लड़कियों को अक्षय ने दिया ये दमद...
Home » लड़कियों को अक्षय ने दिया य...
लड़कियों को अक्षय ने दिया ये दमदार मैसेज, अगर मानेंगी अक्की की बात तो कोई हिम्मत नहीं करेगा छेड़ने की (Akshay Kumar on Bengaluru molestation case: Shares a video with a message for women)

बैंगलुरु में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 2 लड़कियों के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले पर फूटा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ग़ुस्सा. अक्षय ने एक वीडियो के ज़रिए न सिर्फ़ इस मामले पर नाराज़गी जताई, बल्कि लड़कियों को एक अहम् मैसेज भी दिया.
अक्षय कुमार केप टाउन से जब छुट्टियां मनाकर देश लौटे और उन्होंने बैंगलुरु में दो लड़कियों के साथ हुई इव टीज़िग की ख़बर सुनी, तब वो बेहद परेशान हो उठे. उन्होंने अपने वीडियो में कहा, ”मुझे अपने इंसान होने पर शर्म आ रही है. यह न्यूज़ सुनकर मेरा ख़ून खौल उठा है. जो समाज अपनी औरतों को इज्ज़त नहीं दे सकता, उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक़ नहीं है.” अक्षय ने उन लोगों पर भी निशाना साधा, जिन्होंने इस मामले पर विवादित बयान दिए थे. अक्षय ने कहा, ”कुछ लोग राह चलती किसी लड़की की हैरेसमेंट को जस्टिफाई करने की औक़ात रखते हैं.”
उन्होंने लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट करने वाले लोगों को यह कहते हुए क़रारा जवाब दिया कि लड़कियों के कपड़े छोटे नहीं, बल्कि आपकी सोच छोटी है.
अक्षय ने देश की बेटियों की तारीफ़ करते हुए कहा, ”याद रखना जिस दिन इस देश की बेटी ने जवाब दिया ना, उस दिन तुम्हारी अक्कल ठिकाने आ जाएगी. सुधरोगे तो बाद में, पहले सीधा ऊपर सिधार जाओगे.”
लड़कियों को भी अपने वीडियो में अक्षय ने एक ख़ास मैसेज दिया है, उन्होंने कहा, ”लड़कियां आप अपने आप को लड़कों से कम न समझें. अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह काबिल बन सकती हैं आप. मार्शल आर्ट में ऐसी कई टेक्नीक्स हैं, जिससे आप ऐसे लड़कों को संभाल सकती हैं. किसी के बाप में दम नहीं कि आपकी मर्ज़ी के बिना आपको हाथ भी लगा सके. आपको डरना नहीं है. बस, आप अलर्ट रहो, सेल्फ डिफेंस सीखो. और हां, अगली बार आपके कपड़ों पर आपको कोई ज्ञान देनें की कोशिश करे, तो उससे कहना कि अपनी एडवाइस अपने पास रखो और माइंड योर ओन बिज़नेस.” देखें ये पूरा वीडियो.
The Bangalore incident makes me feel we r evolving backwards,from humans to animals,rather beasts coz even animals are better!Truly shameful pic.twitter.com/FJwJ80Mkby
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 5, 2017
– प्रियंका सिंह