एक बार फिर मिल बैठेंगे तीन यार, सलमान खान, अक्षय कुमार और करण जौहर साथ होंगे एक ही फिल्म में. तीनों इतने एक्साइटेड थे साथ में काम करने को लेकर कि तीनों ने ही अपनी ख़ुशी टि्वटर पर जता दी.
अक्षय कुमार ने लिखा, "सलमान और करन जैसे दोस्तों के साथ एक फिल्म में साथ काम कर रहा हूं. 2018 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में मैं मुख्य भूमिका में हूं.''
https://www.instagram.com/p/BOxMz-4glgI/?taken-by=akshaykumar&hl=hi
सलमान और अक्षय मुझसे शादी करोगी और जानेमन जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
सलमान ने भी ट्वीट करते हुए कहा, "एक ऐसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसमें अक्षय हीरो हैं और इसे मैं करन के साथ प्रोड्यूस कर रहा हूं."
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/815958599872761856
करण सलमान के साथ कुछ कुछ होता है में काम कर चुके हैं. उन्होंने ने भी ट्वीट में कहा, "एक अच्छा अनुभव होता है, जब दोस्त एक ख़ास फिल्म के लिए साथ आते हैं."
https://twitter.com/karanjohar/status/815961392947822592
चलिए ये तीनों तो बेहद एक्साइटेड हैं साथ काम करने के लिए, तभी साल 2018 में रिलीज़ होने वाली फिल्म को लेकर तीनों इतनी बातें कर रहे हैं. यक़ीनन इन तीनों के फैन्स भी बेताब होंगे इस तीनों को एक फिल्म में साथ देखने के लिए.
Link Copied
