अक्षय कुमार ने बड़े ही फनी अंदाज में अपने फैन्स को न्यू ईयर विश किया है. अक्षय ने हाथों में फ्रूट्स से भरी प्लेट पकड़ रही है और डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, "आप सभी को फ्रूटफुल और जॉली न्यू ईयर विश करता हूं! आज रात पागल हो जाओ...और जॉली की पागलपंती पर नज़र रखें 4 जनवरी 11AM पर."
वैसे अक्षय ने एक साथ दो काम कर लिए, फैन्स को विश भी कर दिया और अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 2 का प्रमोशन भी कर दिया. आप भी देखें ये वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BOq5cKsgBP2/?taken-by=akshaykumar&hl=hi
- प्रियंका सिंह
Link Copied
