ये ख़बरें भी रहीं सुर्ख़ियों में...
* अक्षय कुमार की मिशन मंगल फिल्म लगातार कामयाबी की झंडे गाड़ रही है. करोड़ों का बिज़नेस कर रही है और आज भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. अब महाराष्ट्र सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. यह साल अक्षय कुमार के लिए वाकई लकी है. जहां उनकी फिल्म पैडमेन को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रही है, वहीं विश्व सबसे धनी सेलिब्रिटीज़ में भी उनका नाम शामिल है. बकौल उनके इस मुक़ाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफ़ी कड़ी मेहनत, संघर्ष किया है. * अजय देवगन सबसे महंगी कार रॉल्स रॉयस कलिकन ख़रीदी, जिसकी क़ीमत 6.90 करोड़ है. भारत में केवल बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार के पास ही यह कार है. * अटल बिहारी वाजपेयी पर ‘द अनटोल्ड वाजपेयी नाम से फिल्म अमाश फिल्मस के शिवा शर्मा और जीशान अहमद बना रहे हैं. * प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 350 करोड़ में बनी फिल्म साहो आज यूएई में रिलीज़ हुई और लोगों ने इसे ख़ूब पसंद किया. भारत में कल रिलीज़ होनेवाली है. * अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र में शाहरुख ख़ान एक स्पेशल गेस्ट रोल करनेवाले है. * हिमेश रेशिमिया द्वारा गाने के लिए ब्रेक दिए जाने पर बेसहारा रेल्वे स्टेशन पर गीत गानेवाली रानू मंडल रातोरात स्टार बन गई है. अब तो सलमान ख़ान उन्हें अपनी फिल्म दबंग 3 में भी ले रहे हैं.क्या कहते हैं सेलेब्स...
* तापसी पन्नू- मुझे हर हफ़्ते स्पोर्ट्स फिल्मे ऑफर होती हैं... * दिलजीत दोसांज- एक्टर को चोर भी बनना है और संत भी... * रितूपर्णा सेनगुप्ता- हर किसी को खालिद हुसैनी को पढ़ना चाहिए... यह भी पढ़े: बिग बी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फनी वीडियो, देखकर आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगे (Amitabh Bachchan Shares Funny Video On Social Media)
Link Copied