- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
अक्षय कुमार के बेटे आरव का हेयर ...
Home » अक्षय कुमार के बेटे आरव का ...
अक्षय कुमार के बेटे आरव का हेयर कट देख रह गए सब हैरान… (Akshay Kumar’s Son Aarav’s Hair Cut Surprised Everyone)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जुड़ी हर बात हर कोई जानना चाहता है, फिर चाहे वो उनकी पत्नी और बेटा ही क्यों न हो. उनके बेटे आरव (Aarav) का हेयर कट (Hair Cut) काफ़ी वायरल हो रहा है. इसमें वे न केवल हैंडसम लग रहे हैं, बल्कि बहुत ही क्यूट भी लग रहे हैं.
कुछ दिन पहले अपने हेयर स्टाइल को लेकर वे ट्रोल हो गए थे. जब वे अपनी मां ट्विंवकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट से निकल रहे थे, तब आरव के हेयर स्टाइल को लेकर मीडिया में ख़ूब मज़ाक उड़ाया गया. ख़ासकर उनके हेयर कट की तुलना सलमान ख़ान की फिल्म तेरे नाम के राधे क़िरदार से भी कर दी गई.
लेकिन आज उनका नया लुक देखकर हर कोई हैरान है. अपने इस नए अवतार में आरव स्टाइलिश व आकर्षक नज़र आ रहे हैं. इस हेयर कट में वे काफ़ी कूल लग रहे थे. आरव ने ग्रे टी-शर्ट व डेनिम जैकेट में देखा गया था.
आरव अक्षय व ट्विंवकल खन्ना के परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. साथ ही अपने पैरेंट्स के प्यारे व दुलारे हैं.
माता-पिता की बात चली है, तो आपको बता दे कि अक्षय कुमार अपने पैरेंट्स का ख़ूब ख़्याल रखते हैं. फिल्मों की शूटिंग से समय निकालकर पिछले दिनों वो अपनी मां अरुणा भाटिया को लंदन में व्हील चेयर पर घूमा रहे थे. साथ ही उन्होंने सभी को एक सीखभरा संदेश भी दिया कि जब भी समय मिले अपने पैरेंट्स के साथ व़क्त ज़रूर बिताएं. उन्होंने शूटिंग के बीच समय निकाला, ताकि वे अपनी मां को लंदन घूमा सकें और उनके साथ अधिक से अधिक व़क्त गुज़ार सकें. उनके ये बातें सभी के दिल को छू गई- इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप कितने व्यस्त हैं या कितना आगे बढ़ रहे हैं. ये ना भूलें कि वे भी बूढ़े हो रहे है, इसलिए जब भी आपको मौक़ा मिले उनके साथ समय ज़रूर गुज़ारें…
देखें हैंडसम आरव की ख़ूबसूत तस्वीरें…
ये ख़बरें भी रहीं सुर्ख़ियों में…
* अक्षय कुमार की मिशन मंगल फिल्म लगातार कामयाबी की झंडे गाड़ रही है. करोड़ों का बिज़नेस कर रही है और आज भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. अब महाराष्ट्र सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. यह साल अक्षय कुमार के लिए वाकई लकी है. जहां उनकी फिल्म पैडमेन को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रही है, वहीं विश्व सबसे धनी सेलिब्रिटीज़ में भी उनका नाम शामिल है. बकौल उनके इस मुक़ाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफ़ी कड़ी मेहनत, संघर्ष किया है.
* अजय देवगन सबसे महंगी कार रॉल्स रॉयस कलिकन ख़रीदी, जिसकी क़ीमत 6.90 करोड़ है. भारत में केवल बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार के पास ही यह कार है.
* अटल बिहारी वाजपेयी पर ‘द अनटोल्ड वाजपेयी नाम से फिल्म अमाश फिल्मस के शिवा शर्मा और जीशान अहमद बना रहे हैं.
* प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 350 करोड़ में बनी फिल्म साहो आज यूएई में रिलीज़ हुई और लोगों ने इसे ख़ूब पसंद किया. भारत में कल रिलीज़ होनेवाली है.
* अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र में शाहरुख ख़ान एक स्पेशल गेस्ट रोल करनेवाले है.
* हिमेश रेशिमिया द्वारा गाने के लिए ब्रेक दिए जाने पर बेसहारा रेल्वे स्टेशन पर गीत गानेवाली रानू मंडल रातोरात स्टार बन गई है. अब तो सलमान ख़ान उन्हें अपनी फिल्म दबंग 3 में भी ले रहे हैं.
क्या कहते हैं सेलेब्स…
* तापसी पन्नू- मुझे हर हफ़्ते स्पोर्ट्स फिल्मे ऑफर होती हैं…
* दिलजीत दोसांज- एक्टर को चोर भी बनना है और संत भी…
* रितूपर्णा सेनगुप्ता- हर किसी को खालिद हुसैनी को पढ़ना चाहिए…