फिल्म धुरंधर (Film Dhurander) में रहमान डकैत (Rahmaan Dakaite) का दमदार रोल निभाकर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ऑडियंस का दिल जीत लिया. जेन जी तो अक्षय की जबरदस्त फैन हो गई है. फिल्म में अक्षय की शानदार एक्टिंग और बेहतरीन डांस के अलावा एक और चीज है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. वो हैं एक्टर के बाल.

फिल्म धुरंधर ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा रखा है. कभी रोमांटिक फिल्म सैयारा के लिए आंसू बहाने वाली ऑडियंस पर आज रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना का फीवर चढ़ा हुआ है. फैंस फिल्म में अक्षय खन्ना के बदले हुए लुक और बालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

50 वर्षीय अक्षय खन्ना की उम्र जैसे जैसे बढ़ती जा रही है उनकी पर्सनैलिटी भी निखरती जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 19 साल में अक्षय खन्ना के बाल झड़ने शुरू हो गए थे यहां तक कि वे गंजे हो गए थे.

एक दौर था जब फीमेल फैन्स उन पर मरती थीं. फैंस की उनके लिए दीवानगी देखने लायक थीं. बहुत कम उम्र में अक्षय खन्ना के बाल झड़ने शुरू हो गए. हेयर फॉल की समस्या इतनी बढ़ गई कि वे गंजे हो गए.

एक इंटरव्यू में ख़ुद अक्षय खन्ना ने इस बात का स्वीकार किया कि गंजेपन की वजह से उनका कॉन्फिडेंस बुरी तरह से हिल गया था. उनके इस लुक की वजह से उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था. वे बहुत निराश हो गए थे और उन्होंने खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया था.

आखिरकार अक्षय खन्ना ने अपने गंजेपन को स्वीकार किया और वे निराशा से बाहर निकले. अब उन्हें अपने बाल्ड लुक पर शर्म महसूस नहीं होती. और अक्षय ने एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी की.

साल 2022 में फिल्म दृश्यम 2 में पुलिस अफसर का किरदार निभाकर अक्षय ने शानदार वापसी की. और दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि उनके बाल्ड लुक को फिल्म ने लोगों ने नोटिस भी किया. लेकिन अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग के सामने सब फीका था.

हालिया रिलीज हुई फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना का ये लुक और बड़े बाल फैंस को बहुत पसंद आया. अब अक्षय ने हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया है. अक्षय खन्ना के पार्टी लोगों को दीवानगी और प्यार देखकर ये कहना सही होगा कि अक्षय खन्ना बॉलीवुड एक्टर्स पर भारी पड़ने वाले हैं.
