आखिरकार पुलिस की गिरफ़्त में आ ही गया आलिया उनके पिता महेश भट्ट और उनकी पत्नी सोनी राजदान को जान से मारने की धमकी देने वाला. मामला 26 फरवरी का है, जब महेश भट्ट को एक अनजान व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी थी. उसने महेश भट्ट से 50 लाख रुपए की मांग भी की और पैसे ना देने पर पूरे परिवार को मार देने की धमकी दी थ्ाी.
बुधवार रात को महेश भट्ट ने एक एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद महाराष्ट्र और यूपी पुलिस ने मिलकर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ़्तार कर लिया है.
https://twitter.com/MaheshNBhatt/status/837140453623394304
Link Copied