
ICW 2017 का फिनाले बेहद ही शानदार रहा. रैंप पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने आग लगा दी. डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए दोनों ने रैंप वॉक किया. इंडिया कोटूर वीक का फिनाले इन दोनों ने वाक़ई ग्रैंड बना दिया. इससे पहले रणवीर और आलिया को साथ कई विज्ञापनों में देखा गया है. इन दोनों की जोड़ी पसंद भी की गई है. जब दोनों मनीष के कलेक्शन
सेंसुअल अफेयर को शोकेस करने के लिए शो-स्टॉपर बनकर स्टेज पर उतरे, तो दर्शक देखते रह गए.

आलिया जहां गाउन में बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं रणवीर शेरवानी में काफ़ी हैंडसम लग रहे थे.
यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: मुमताज़ पर फ़िदा थे शम्मी कपूर

जल्द ही यह जोड़ी जोया अख़्तर की फिल्म
गुली बॉयज़ में नज़र आने वाली है. दोनों बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.