दरअसल, आलिया ने रणबीर कपूर के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसे लेकर यही कहा जा रहा है कि उन्होंने रणबीर से अपने रिलेशनशिप की ख़बरों की खुद ही पुष्टि कर दी है. बता दें कि यह तस्वीर सोनम कपूरे के रिसेप्शन की है. हालांकि दोनों की यह दिलचस्प केमेस्ट्री फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखने को मिलेगी.
https://www.instagram.com/p/BijYT2THYLw/?taken-by=aliaabhatt
इसके अलावा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट से रणबीर कपूर के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया, तो रणबीर का नाम सुनते ही आलिया का चेहरा शर्म से लाल होने लगा और उन्होंने कहा कि 'मेरा चेहरा शर्म से लाल हो रहा है और मैं कंट्रोल नहीं कर सकती'. इसके बाद आलिया भट्ट स्माइल के साथ अपना चेहरा छुपाती नज़र आईं.
उधर, मदर्स डे के दिन भी आलिया ने अपनी मां सोनी राजदान के साथ फोटो शेयर करके लिखा, 'हैल्लो ब्यूटीफूल मॉम, यह आपका दिन है. आज और हमेशा रहेगा'. इस पोस्ट में रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी कमेंट किया था. बता दें इससे पहले रणबीर की दोनों गर्लफ्रेंड्स कटरीना और दीपिका के लिए नीतू कपूर का ऐसा प्यार देखने को नहीं मिला था, जो आलिया के लिए दिख रहा है.
https://www.instagram.com/p/BitMD96n1sV/?taken-by=aliaabhatt
यह भी पढ़ें: Mother’s Day Special: बॉलीवुड स्टार्स ने शेयर की दिल को छू लेनेवाली पोस्ट्स
Link Copied
