Close

पुर्तगाल ट्रिप के दौरान आलिया भट्ट के फेस पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, लेटेस्ट तस्वीरों में बड़ी स्मार्टनेस के साथ छिपाया बेबी बंप, देखें वायरल तस्वीरें (Alia Bhatt Pregnancy Glow Portuguese Trip Smartly Hide Baby Bump, See Her Latest Photos)

27 जून को आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद तो जैसे एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छा गई हैं.  इस वक्त आलिया पुर्तगाल में हैं और हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग में कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने वहां से लेटेस्ट तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस लेटेस्ट तस्वीर में एक्टेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.

जब से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है. तब से कपल इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है. सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल हुई इस पोस्ट को कपल ने सोनोग्राफी कराते हुए की पोस्ट के साथ 27 जून को शेयर किया था. उसके बाद से आलिया भट्ट इंटरनेट पर छाई  हुई हैं.


आलिया ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिया इस पुर्तगाल में हैं और शूटिंग में से वक्त निकाल कर अपनी क्यूट फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करके अपने फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में उनके फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है.

इसके पहले भी आलिया भट्ट को करण जौहर संग भी लंदन के रेस्टोरेंट में लंच एन्जॉय करते स्पॉट किया गया. आलिया भट्ट की इन तस्वीरों को उनके बेस्ट फ्रेंड डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन सभी फोटोज में आलिया भट्ट अपने हाथों से बेबी बंप को छिपाते नजर आ रही हैं.

https://twitter.com/SaiSunil452/status/1541828706875760641?s=20&t=2--ed7SHRLpS6sNRFsOlrA

हाल ही में शेयर की गई तस्वीर में आलिया भट्ट खूबसूरत व्यू को निहारते हुए वॉक कर रही हैं. इसी दौरान आलिया ने सनकिस्ड सेल्फी ली है. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "खुद के साथ एक वॉक, सबकुछ है."

इन पहले करण जौहर के साथ आलिया भट्ट की जो फोटो वायरल हुई थी. वह एक रेस्टोरेंट में ली गई थी. उसमें भी एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस एक्ट्रेस ने पहनी हुई और बिना मेकअप के दिखाई दे रही हैं  पिछले कुछ दिनों में आलिया भट्ट, करण जौहर के अलावा करीना कपूर खान और मनीष मल्होत्रा से भी मिली हैं. आलिया की  वो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं

और भी पढें: आलिया भट्ट ने लंदन में करण जौहर और मनीष मल्होत्रा संग दिए खूबसूरत पोज़, प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार फोटोज़ में दिखा आलिया भट्ट के फेस पर ग्लो, वायरल हुईं तस्वीरें (Alia Bhatt Glows in Her First Photos Post Pregnancy Announcement From London, Poses With Karan Johar And Manish Malhotra, See Viral Photos)

Share this article