आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा को पिछले साल 6 नवम्बर में वेलकम किया था और इसके बाद रणबीर तो राहा संग अपने अनुभव और बॉन्ड पर कई बार बोलते दिखे हैं लेकिन आलिया पर्सनल लाइफ पर बातें कम ही करती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटी राहा को लेकर एक बात मीडिया इंटरव्यू में कही है.
आलिया ने कहा कि उन्हें एक बात कचोटती है कि एक काम जो वो बेटी के साथ देश में नहीं कर सकती पर विदेश में आसानी से कर पाती हैं. आलिया ने कहा कि उन्हें राहा के साथ वॉक पर जाना, उसे पार्क में घुमाना, उसके साथ शॉपिंग पर जाना बेहद पसंद है लेकिन वो ये सब भारत में नहीं कर सकतीं क्योंकि यहां उन्हें सब पहचानते हैं, जिस वजह से मुश्किल हो जाता है, जबकि विदेश में वो आसानी से उसके साथ घूम-फिर सकती हैं.
आलिया ने कहा- राहा के साथ आसपास घूमना, पार्क में जाना, उसे प्रैम में सोते हुए देखना. उसे कैफे और शॉपिंग पर ले जाना… ये वो चीज़ें हैं जो मुझे खुशी देती हैं. पर हम ये सब भारत में नहीं कर सकते हैं. हम उसे इस तरह बाहर नहीं ले जा सकते हैं. ये हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
गौरतलब है कि आलिया और रणबीर ने मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि वो बेटी की पिक्चर्स क्लिक न करें, पिछले दिनों राहा को उनके मॉम-डैड के साथ उनके घर में टहलते हुए देखा गया था, पर आलिया ने मीडिया से निवेदन किया था कि बेटी का फेस रिवील न करें.
आलिया ने यह भी बताया कि अब उनके हैंडबैग में सिर्फ़ राहा का ही सामान रहता है, उनका बैग अब राहा का बैग बन चुका है. बता दें कि पिछले दिनों आलिया और रणबीर बेटी राहा के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिताकर आए थे जहां बेटी के साथ उन्होंने खुलकर मज़े किए थे.