photo source: freepik.com[/caption]
सामग्री:
- 2 कप लीची (छिली हुई)
- आधा अनन्नास (स्लाइस में कटा हुआ)
- 1 छोटा पपीता (छिला व टुकड़ों में कटा हुआ)
- 2 नींबू का रस
- 1 कप ठंडा पानी
- 2/3 कप ब़र्फ का चूरा
- ब़र्फ का चूरा छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर फूड प्रोसेसर में डाल लें.
- स्मूदी बनाकर ग्लास में उड़ेलें.
- बर्फ़ का चूरा डालकर सर्व करें.
Link Copied
