ऑल टाइम फेवरेट: ट्रॉपिकल फ्रूट क्रश (All Time Favourite: Tropical Fruit Crush)
किट्टी पार्टी और वीकेंड पार्टी पर घर आए मेहमानों के लिए कुछ झटपट ड्रिंक सर्व करना चाहती हैं, तो ट्रॉपिकल फ्रूट क्रश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस कूल फ्लेवर पीने के बाद आपको ताज़गी का अहसास होगा.
[caption id="attachment_291683" align="alignnone" width="694"] photo source: freepik.com[/caption]
सामग्री:
2 कप लीची (छिली हुई)
आधा अनन्नास (स्लाइस में कटा हुआ)
1 छोटा पपीता (छिला व टुकड़ों में कटा हुआ)
2 नींबू का रस
1 कप ठंडा पानी
2/3 कप ब़र्फ का चूरा
विधि:
ब़र्फ का चूरा छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर फूड प्रोसेसर में डाल लें.