Close

अंकल अल्लू अर्जुन ने लुटाया रामचरण की बेटी पर प्यार, भतीजी के जन्म पर यूं ज़ाहिर की खुशी (Allu Arjun showers Love on Ram Charan-Upasana Kamineni daughter, writer special note for the Couple to congratulate them)

साउथ के स्टार कपल, आरआरआर (RRR) एक्टर राम चरण (Ram Charan) पिता (Ram Charan Becomes father) बन गए हैं. उनकी वाइफ उपासना (Upasana kamineni ) ने कल एक प्यारी सी बेटी को जन्म (Upasana welcomes baby girl) दिया है. कपल शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स (Ram Charan blessed with baby girl) बना है और बेटी के जन्म के बाद से ही उनकी फैमिली में जश्न का माहौल है.

अपने फेवरेट स्टार के घर इतनी बड़ी खुशी आने ने उनके फैंस तो खुश हैं ही, साउथ इंडस्ट्री के कई एक्टर्स भी गदगद हैं और रामचरण के लिए सोशल मीडिया पर खास मैसेज लिखकर बधाई दे रहे हैं. पहले एनटीआर (Jr NTR) ने ट्वीट करके पापा बनने पर राम चरण को बधाई दी और अब पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी भतीजी होने पर भाई भाभी राम चरण और उपासना को खास अंदाज़ (Allu Arjun congratulates Ram Charan-Upasana) में बधाई दी है.

रामचरण और उपासना को बेटी के जन्म की खुशखबरी सुनते ही अंकल अल्लू अर्जुन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट पापा बेटी के जन्म पर खुशी व्यक्त ज़ाहिर करते हुए लिखा, "प्योर गोल्ड की तरह दिल रखने वाले मेरे भाई रामचरण और मेरी सबसे प्यारी उपासना को इस फैमिली में इस नए मेंबर के आने के लिए बहुत-बहुत बधाई. प्राउड दादा चिरंजीवी और दादी सुरेखा गारू के लिए सुपर हैप्पी हूं." इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने राम चरण की बेटी को मेगाप्रिंसेस हैशटैग दिया है, जिससे ज़ाहिर होता है कि अंकल बनकर वो कितने खुश हैं.

बता दें कि अल्लू अर्जुन और रामचरण रिश्ते में कजिन ब्रदर हैं. अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा की शादी चिरंजीवी से हुई है. इस तरह चिरंजीवी रिश्ते में अल्लू अर्जुन के फूफा हैं. ऐसे में रामचरण और उपासना की बेटी अल्लू अर्जुन की भतीजी लगेगी. ज़ाहिर है भतीजी के जन्म पर अल्लू अर्जुन सुपर एक्साइटेड हैं.

अल्लू अर्जुन से पहले एनटीआर ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट करके राम चरण को बधाई दी थी. उन्होंने लिखा, "बधाई हो राम चरण और उपासना, माता-पिता क्लब में आपका स्वागत है. बेटी के साथ बिताया हर पल जीवन भर के लिए अविस्मरणीय याद बन जाएगा. ईश्वर बच्ची और आप सभी को अपार खुशियां प्रदान करें."

राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बना है. 14 जून 2012 को राम चरण और उपासना शादी के बंधन में बंधे थे. हाल ही में राम चरण और उपासना ने शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी.

Share this article