कॉमेडी के बादशाह कहे जानेवाले कपिल शर्मा हर बार अपने फैंस को एक नया सरप्राइज देते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को ऐसा ही एक और सरप्राइज दिया है अपना वजन कम करके. आइए इन तस्वीरों में देखते हैं उनका बदला हुआ अंदाज़-
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन का भरपूर लाभ उठाया है. इस दौरान उन्होंने काम-से-कम 11 किलो वजन कम किया है. वो भी घर में रहकर.
जब से कपिल ने अपना वजन कम किया है, तब से कपिल सोशल मीडिया पर बहुत हैं. समय-समय पर अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हैं.
लॉकडाउन से पहले कपिल अपने इंस्टाग्राम बस अपने शो और वीडियो ही शेयर थे. लेकिन जब से कपिल शर्मा ने अपना वजन कम किया है, तब से वे सोशल मीडिया पर और भी एक्टिव हो गया हैं. अब वे अपने पर्सनल और फैमिली फोटोज़ भी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं.
दिलचस्प बात है कि वेट लॉस के बाद से उनके फैंस उनकी तस्वीरों को और भी पसंद करने लगे हैं.
वेट लॉस करने के बाद अब कपिल शर्मा का कॉन्फिडेंस बढ़ गया है. अपने लुक्स के प्रति काफी कॉन्फिडेंट दिखाई देते हैं
इन तस्वीरों में कपिल शर्मा मिरर के सामने पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. पोज़ देते हुए उन्होंने आंखों पर ब्लैक सनग्लास लगाया हुआ है.
ऐसा लगता है कि ये तस्वीरों उन्होंने अपनी वैनिटी वैन में क्लिक की हैं. उनका यह बदला हुआ लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
उनके प्रशंसक कपिल शर्मा की फैट टू फिट जर्नी से बहुत खुश हैं. उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
कपिल शर्मा का जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को आकर्षित कर रहा है. पर सूत्रों से मिली खबर के अनुसार कपिल का बदला हुआ लुक उनकी अपकमिंग वेब सीरीज के लिए हैं. इस वेब सीरीज़ को लेकर कपिल काफी एक्ससिटेड हैं. इसलिए उन्होंने अपने कम-से-कम 11 किलो वजन कम किया है.
वर्कफ़्रंट की बात करें, तो लॉकडाउन के बाद एक बार कपिल एक नए उत्साह और जोश के साथ फैंस के सामने अपनी कॉमेडी के जलवे बिखेर रहे हैं और दर्शक को उनका स्टाइल अच्छा लग रहा है.