बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने फाइनली ने सगाई (Anshula Kapoor gets engaged) कर ली है. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) के साथ सगाई की और सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. साथ ही अंशुला ने ये भी बताया कि उनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी और रोहन ठक्कर ने उन्हें कैसे प्रपोज़ किया था.

अंशुला ने अंशुला कपूर ने अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर करके सगाई की गुड न्यूज (Anshula Kapoor announces engagement) शेयर की. साथ ही एक लंबा नोट लिखकर उन्होंने ये भी बताया कि वो रोहन से कैसे और कब मिली थीं. उन्होंने लिखा, "हम एक ऐप पर मिले थे. मंगलवार को रात 1:15 बजे बातचीत शुरू हुई और हम सुबह 6 बजे तक बात करते रहे. मुझे तभी लग गया था कि खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत हो गई है. 3 साल बाद उसने मुझे मेरे फेवरेट न्यूयॉर्क शहर में सेंट्रल पार्क में कैसल के सामने प्रपोज किया."

अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए अंशुला ने आगे लिखा, "उसने भारत के समयानुसार ठीक 1:15 बजे प्रपोज किया. उस पल ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया थम गई हो. ये वो प्यार था, जो घर जैसा लगता है. मैं कभी परियों की कहानी में भरोसा नहीं करती थी, लेकिन रोहन ने जो दिया है, वो उससे भी बेहतर था. एकदम रियल और मैंने हां कह दिया. मैं रो रही थी, हंस रही थी और कांप रही थी. कितनी खुशी महसूस हो रही थी, मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. साल 2022 से तुम साथ रहे हो. मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से सगाई कर ली है."


अपनी छोटी बहन की सगाई की न्यूज़ सुनकर अर्जुन कपूर बेहद खुश हैं. उन्होंने बहन पर खूब सारा प्यार लुटाया है और इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है. अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंशुला की सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी लाइफ ने उसे हमेशा के लिए पा लिया है. आप दोनों के लिए हमेशा खुशियों की कामना @anshulakapoor @rohanthakkar1511. आज मां की थोड़ी सी याद आई. आप दोनों को प्यार." इसके अलावा जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने भी अंशुला की सगाई पर खुशियां जाहिर की हैं.


बता दें कि रोहन और अंशुला को 2022 से रेल्शनशिप में हैं. साल 2023 में अंशुला ने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया था, जब उन्होंने रोहन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. बात करें रोहन ठक्कर की तो वो एक स्क्रिप्ट राइटर हैं और वो फिलहाल करण जौहर की कंपनी धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के साथ फ्रीलांस काम कर रहे हैं.
