Close

हिबिस्कस फ्लावर से बने नेचुरल हेयर कलर से होनेवाले फ़ायदे… (Amazing Ways To Use Hibiscus For Your Hair)

● हिबिस्कस यानी गुड़हल फूल में पॉलीफेनोल कंपाउंड्स होते हैं, इसकी एंटी इंफ्लेमेटरी फीचर्स बालों के सफ़ेद होने के साथ-साथ बालों को झड़ने से भी रोकते है.
● स्कैल्प पर हिबिस्कस पाउडर का पेस्ट लगाने से थायरॉइड के कारण होनेवाले बालों का झड़ना ठीक
हो सकता है
● यह बालों के जड़ों को मज़बूत करता है और बालों को मज़बूत, घना और अधिक सुंदर बनाता है.
● हिबिस्कस ब्लड प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे सबसे महत्वपूर्ण मिनरल्स हेयर फॉसिल्स के
गहराई तक पहुंचते हैं और बालों के सफ़ेद होने को रोकता है.
● नींबू के रस में मिला हुआ हिबिस्कस पाउडर एक बेहतरीन हेयर मास्क है, जो न केवल आपके बालों
को कंडीशन करता है, बल्कि डैंड्रफ की स्थिति को प्रभावी रूप से ठीक करने में भी मदद करता है.
● हिबिस्कस फूलों में प्राकृतिक रूप से पाए जानेवाले अमीनो एसिड बालों को पोषण प्रदान करने के
साथ बालों के ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. ये अमीनो एसिड एक विशेष प्रकार के स्ट्रक्चरल
प्रोटीन का उत्पादन करते हैं, जिसे केराटिन कहा जाता है, जो बिल्डिंग ब्लॉक के रूप में काम करता है.
● हिबिस्कस के फूलों और पत्तियों में अधिक मात्रा में श्लेष्मा होता है, जो नेचुरल कंडीशनर का काम
करता है.
● हिबिस्कस तेल स्कैल्प को फिर से जीवंत करता है और बालों के ग्रोथ को बढ़ावा देता है. सप्ताह में
तीन बार इसका इस्तेमाल करने से यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और बालों को डीप नॉरिशमेंट भी
देता है.

यह भी पढ़ें : हेयर प्रॉब्लम्स के ईज़ी सॉल्यूशन्स (Easy Solutions For Hair Problems)

Hibiscus

Share this article