आमिर चाहते हैं कि जुनैद अपने दम पर बॉलीवुड में एंट्री करें. इसीलिए वह पहले अपन दम पर स्क्रीन टेस्ट पास करें. आमिर ख़ान के अनुसार'- 'मैं जुनैद के लिए सही कहानी का इंतजार कर रहा हूं. मैंने उसका काम देखा है इसलिए बहुत खुश हूं.' आमिर ख़ान ने आगे कहा, 'मैं स्क्रीन टेस्ट पर विश्वास करता हूं. मैं चाहता हूं कि जुनैद भी स्क्रीन टेस्ट पास करे. अगर मेरा बेटा स्क्रीन टेस्ट पास नहीं करता तो मुझे नहीं लगता कि वह एक अच्छा एक्टर बन सकता है. अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो मैं चाहूंगा कि मेरा बेटा मेरा किरदार प्ले करे. मुझे पूरा यकीन है कि जुनैद पर्दे पर मेरे रोल को अच्छी तरह से निभाएगा.
आपको बता दें कि जुनैद 26 साल के हैं. जुनैद असिस्टेंट डायरेक्टर और सोशल वर्कर के तौर पर भी काम करते हैं. जुनैद ने अपनी मास्टर्स अमेरिका से पूरी की है. वह अपने पिता के साथ अक्सर स्पॉट किए जाते हैं. जुनैद और इरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं. वहीं आजाद किरण और आमिर का बेटा है.
ये भी पढ़ेंः देखिए टीवी एक्ट्रेस जूही परमार की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन के पिक्स (Juhi Parmar Celebrated Her Daughter Birthday In Style)
Link Copied
