Close

अमिताभ बच्चन ने बेटी के नाम किया अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’, जया बच्चन की सहमति से लिया फैसला, बिग बी के इस बंगले की कीमत जान उड़ जाएंगे होश (Amitabh Bachchan Gift His Juhu Bungalow Pratiksha To Daughter Shweta Nanda, Know All The Details)

बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. बिग बी ने मुंबई के जूहू स्थित अपना फेमस बंगला प्रतीक्षा (Amitabh Bachchan Bungalow Pratiksha) अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Nanda) के नाम कर दिया है. इसके बाद अब श्वेता बच्चन प्रतीक्षा की नई मालकिन बन गई हैं. हालांकि बच्चन फैमिली की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन न्यूज कन्फर्म बताई जा रही है.

अमिताभ अपनी बेटी श्वेता से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर अपनी लाडली पर प्यार उड़ेलते रहते हैं. वो कई मौकों पर सोशल मीडिया पर बेटी के प्रति प्यार जता चुके हैं. और अब उन्होंने बेटी को अब तक का सबसे महंगा गिफ्ट (Amitabh Bachchan Gift His Bungalow To Daughter) दिया है. अपना बंगला प्रतीक्षा बेटी के नाम कर दिया है. बिग बी ने अपनी पत्नी जया बच्चन की रजामंदी से ये फैसला किया है.

बिग भी ने जो बंगला अपनी लाडली को गिफ्ट किया है, उस बंगले की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार 16,840 वर्ग फीट में बने इस बंगले की कीमत 50.63 करोड़ रुपए है. ये डील बच्चन फैमिली की ओर से 9 नवंबर को की गई है, जिसके लिए 50.65 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन और स्टैंप ड्यूटी के चुकाए गए हैं.

अमिताभ बच्चन के पास तीन बंगले हैं. 'प्रतीक्षा', 'जलसा' (Jalsa) और 'जनक'. इनमें से 'जलसा' में अमिताभ बच्चन जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ रहते हैं. जलसा का इंटीरियर भी बेहद आलीशान है. बिग बी सोशल मीडिया पर अक्सर ही फैमिली के साथ फोटोज अपलोड करते हैं, जिसमें 'जलसा' की झलक दिखाई देती है. जलसा के बाहर ही हर रविवार वो अपने फैंस से मिलते हैं. 

बात करें प्रतीक्षा की तो ये बंगला बच्चन फैमिली के दिल के बेहद करीब है. 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया था. साथ ही ये भी बताया था कि बंगले का नाम 'प्रतीक्षा' उनके पिता ने हरिवंश राय बच्चन ने रखा था, जो उनकी एक कविता से प्रेरित था, 'स्वागत सबके लिए यहां पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा'. यहीं पर वह पहले अपने माता-पिता के साथ रहते थे. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय की शादी भी इसी बंगले से हुई थी. इस वजह से बिग बी के लिए यह बंगला दिल से जुड़ा हुआ है, जिसे उन्होंने अब बेटी को सौंप दिया है.

Share this article